NATIONAL NEWS

राजस्थान में यहां 7 करोड़ की लागत से बनेगा लोकदेवता बाबा रामदेव का ससुराल

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में यहां 7 करोड़ की लागत से बनेगा लोकदेवता बाबा रामदेव का ससुराल

लोकदेवता बाबा रामदेवजी का ससुराल भले ही अमरकोट पाकिस्तान में हो, लेकिन बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के सियाणा गांव में नैतलरानी का पीहर और लोकदेवता बाबा रामदेवजी का ससुराल बनेगा।

baba_ramdev_sasural.jpg

लोकदेवता बाबा रामदेवजी का ससुराल भले ही अमरकोट पाकिस्तान में हो, लेकिन बीकानेर जिले के कोलायत तहसील के सियाणा गांव में नैतलरानी का पीहर और लोकदेवता बाबा रामदेवजी का ससुराल बनेगा। नैतलरानी का पीहर दो बीघा जमीन पर बनेगा। इस पर करीब सात करोड़ रुपए की लागत आएगी व चार साल में बनकर तैयार होगा। यह तीर्थस्थल के रूप में प्रसिद्ध होगा। अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान की ओर से आमजन के सहयोग से नैतलरानी के पीहर का निर्माण करवाया जाएगा। नैतलरानी के पीहर में भव्य एवं कलात्मक मंदिर का निर्माण होगा। इस तीर्थस्थल के लिए समाजसेवी गुलाबसिंह सिवाना ने दो बीघा जमीन मंदिर निर्माण के लिए भेंट की है।

कलात्मक मूर्तियां, पीहर का इतिहास
अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान के संस्थापक प्रकाश सुखलेचा के अनुसार नैतलरानी के पीहर में नैतलरानी व बाबा रामदेव की जुगलजोड़ी की मूर्ति होगी स्थापित होगी। मंदिर परिसर में नैतलरानी के पीहर के इतिहास को भी उल्लेखित किया जाएगा। पीहर के इतिहास में रानी नैलतल का बाबा रामदेव से प्रथम मिलन, नैतलरानी का बाबा रामदेव के साथ विवाह सहित अनेक दृश्यों को मूर्तियों व चित्रकारी के माध्यम से दर्शाया जाएगा।

बनेगी भोजनशालाव धर्मशाला
प्रकाश सुखलेचा के अनुसार, तीर्थस्थल नैतलरानी के पीहर को भव्य एवं कलात्मक रुप से बनाया जाएगा। इसका डिजाइन भी तैयार हो गया है। नैतलरानी के पीहर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए भोजनशाला और धर्मशाला का निर्माण करवाया जाएगा। सुंदर बगीचे, फंव्वारे सहित घुड़सवारी और ऊंट सवारी भी यहां आकर्षण का केन्द्र रहेगी। जल्द नैतलरानी के पीहर के निर्माण के लिए नींव पूजन शुभ मुहूर्त में किया जाएगा।

बनेगा आस्था और श्रद्धा का केन्द्र
सियाणा गांव में सियाणा भैरव का जगप्रसिद्ध भैरवनाथ का मंदिर है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन-पूजन के लिए पहुंचते हैं। सियाणा भैरव मंदिर से महज एक किमी दूर बनने वाला नैतलरानी का पीहर बाबा रामदेवजी के लाखों श्रद्धालुओं के लिए आस्था और श्रद्धा का केन्द्र बनेगा। प्रदेशभर से आने वाले बाबा रामदेवजी के भक्त हर साल बीकानेर होकर रामदेवरा के लिए पदयात्रा करते हैं। सियाणा में नैतलरानी का पीहर बनने से लाखों श्रद्धालु सियाणा होकर रामदेवरा की तरफ पदयात्रा कर सकेंगे।

ये रहेंगे सहयोगी
प्रकाश सुखलेचा के अनुसार नैतलरानी के पीहर के निर्माण में संस्थान के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश रावत, महामंत्री राजेश चूरा, विकास मंत्री मोहनभाई मणिभाई परमार वडोदरा गुजरात, संगठन मंत्री शंकर सिंह ठाकुर कानवन धार बदनावर मध्यप्रदेश, विजय कोठारी हिंगनघाट महाराष्ट्र, गोविन्द कुमावत, राजेश, धर्मीचंद कुमावत चेन्नई की अगुवाई में निर्माण कार्य सम्पन्न होगा।

43 हजार मूर्तियां स्थापित
गत 34 वर्षों में अंतरराष्ट्रीय द्वारिका रणुजा संगम संस्थान की ओर से देशभर में बाबा रामदेवजी की करीब 43 हजार मूर्तियां स्थापित की जा चुकी हैं। प्रकाश सुखलेचा के अनुसार संस्थान से जुड़े करीब ढाई लाख सदस्य हैं। संस्थान का उद्देश्य लोकदेवता बाबा रामदेवजी के अधिक से अधिक मंदिर निर्माण करना, बाबा रामदेवजी की महिमा का बखान करना, जीव दया के लिए सेवा कार्य करना है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!