NATIONAL NEWS

राजस्थान में 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले:संजय अग्रवाल बने एडीजी इंटेलीजेंस, वीके सिंह को एडीजी ATS-SOG की जिम्मेदारी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान में 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले:संजय अग्रवाल बने एडीजी इंटेलीजेंस, वीके सिंह को एडीजी ATS-SOG की जिम्मेदारी

राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में एडीजी वीके सिंह को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए एडीजी एटीएस-एसओजी बनाया गया है। वीके सिंह को सरकार ने आते ही पेपरलीक के लिए गठित एसआईटी का हैड बनाया था। वहीं अब एटीएस-एसओजी की जिम्मेदारी दी गई है।

आदेश में वसुंधरा राजे सरकार में जयपुर पुलिस कमिश्नर रहे संजय अग्रवाल को भी इंटेलिजेंस की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें एडीजी इंटेलिजेंस के पद पर लगाया हैं। कांग्रेस के शासनकाल में उन्हें प्राइम पोस्टिंग नहीं मिली थी। फिलहाल वे एडीजी पुलिस मुख्यालय थे।

एडीजी आनंद कुमार श्रीवास्तव गहलोत सरकार में जयपुर पुलिस कमिश्नर रहे। इन्हें पिछली बीजेपी सरकार में भी हमेशा फील्ड पोस्टिंग ही मिली। ये बीजेपी सरकार में उदयपुर रेंज आईजी व कोटा रेंज आईजी रहे थे। फिलहाल ये एडीजी लॉ एंड ऑर्डर थे। लेकिन इस बार इन्हें प्राइम पोस्टिंग से हटाकर एडीजी ऑर्म्ड बटालियन में लगाया गया है।

एडीजी विशाल बंसल को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर पोस्टिंग दी गई है। संजीव कुमार नर्जरी को एडीजी कार्मिक विभाग और एडीजी एस सेंगाथिर को एडीजी पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।

किस अधिकारी को कहां लगाया…

राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए।

राज्य सरकार ने शुक्रवार की देर रात 9 आईपीएस अधिकारियों के तबादलों के आदेश जारी किए।

तीन आईपीएस को मिली एडीजी पद पर पोस्टिंग
नए साल पर कई पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन हुआ था। लेकिन वे पुराने पदो पर ही काम कर रहे थे। अब उन्हें उनके पद के अनुरूप सरकार पोस्टिंग दे रही है। आईजी से प्रमोट होकर एडीजी बने तीन आईपीएस अधिकारियों को आज जारी आदेशों के तहत एडीजी के पद पर लगाया गया है।

इनमें आईपीएस रुपिंदर सिंघ को एडीजी जेल, भूपेन्द्र साहू को एडीजी तकनीकी सेवाएं और डॉ. बीएल मीणा को एडीजी पुलिस कम्युनिटी पॉलिसिंग के पद पर लगाया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!