राजस्थान: राहुल गांधी की सभा में गुमसुम से नजर आए सचिन पायलट, फोटो सेशन के दौरान पीछे खड़े रहे, आखिर कहां गायब हो गई चेहरे की रौनक
राजस्थान चुनाव: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस की जयपुर में शनिवार को हुई सभा में सचिन पायलट भी मौजूद थे। पार्टी के नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में भी उनकी उपस्थिति नजर आई। लेकिन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान पायलट समर्थकों को उनकी बॉडी लैग्वेज बरबस ही अखर रही थी। अब उनकी यही गुमसुम छवि चर्चा का विषय बनी हुई है।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास, सचिन पायलट की बॉडी लैंग्वेज पर चर्चा
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास, सचिन पायलट की बॉडी लैंग्वेज पर चर्चा
जयपुर: राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के लिए शनिवार 23 सितंबर का दिन ऐतिहासिक रहा। यह दिन कई दशकों तक याद किया जाएगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जयपुर में कांग्रेस के नए भवन की नींव रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, एआईसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल, पूर्व केन्द्रीय मंत्री भंवर जितेन्द्र सिंह, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रदेश प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, हरीश चौधरी और सचिन पायलट सहित कई नेता मौजूद रहे। शिलान्यास और मंच पर अपने भाषण के दौरान कांग्रेस नेता सचिन पायलट उखड़े उखड़े से नजर आए। उनकी आंखों से वो तेज और उत्साह गायब जो अन्य आयोजनों के दौरान देखने को मिलता है। सचिन पायलट की बॉडी लैंग्वेज की चर्चा सियासी गलियारों में चर्चा विषय बनी हुई है।
शिलान्यास के दौरान बगल में हाथ दबाए खड़े रहे सचिन
दोपहर करीब डेढ़ बजे राहुल गांधी मानसरोवर स्थित शिप्रापथ पहुंचे। वहां उन्होंने कांग्रेस के नए भवन का शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान राहुल गांधी, अशोक गहलोत, मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल, सुखजिन्दर सिंह रंधावा और गोविंद सिंह डोटासरा आगे की पंक्ति में खड़े रहे। पीछे की पंक्ति में सचिन पायलट, भंवर जितेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी और अमृता धवन सहित अन्य नेता खड़े थे। पूजा अर्चना और मंत्रोचारण के समय सचिन पायलट पीछे की तरफ बगल में हाथ दबाए खड़े रहे। वे गुमसुम से नजर आ रहे थे। शिलान्यास के बाद हुए फोटो सेशन के दौरान भी पायलट पीछे ही खड़े रहे लेकिन गोविंद सिंह डोटासरा और सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने इशारा करके पायलट को बुलाया। तब पायलट फोटो सेशन के लिए इन नेताओं के साथ खड़े हुए।
चेहरे का तेज और रौनक गायब नजर आई!
सचिन पायलट कांग्रेस के सबसे लोकप्रिय नेताओं में गिने जाते हैं। पायलट की सभाओं और भाषण में उनके चेहरे का अलग ही तेज होता है लेकिन यह तेज और उनके चेहरे की रौनक राहुल गांधी की सभा के दौरान नजर नहीं आई। सियासी गलियारों में यह चर्चाएं चल रही हैं कि आखिर सचिन पायलट किन खयालों में खोए हुए थे। शिलान्यास के दौरान भी गुमसुम से नजर आए और बाद में मंच पर दो मिनट के भाषण के दौरान भी उनके चेहरे से रौनक गायब थी। हालांकि गोविंद सिंह डोटासरा के बाद उनका नाम भाषण के लिए पुकारा गया था। पायलट ने करीब सवा दो मिनट में अपना भाषण खत्म कर दिया।
इंडिया गठबंधन जीतने का दिलाया भरोसा
अपने भाषण के दौरान सचिन पायलट ने कहा कि सभा में शामिल हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह यह बता रहा है कि दो महीने बाद जब वोट पड़ेगा तो तब 30 साल पुराना इतिहास टूटेगा। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। पायलट ने कहा कि जयपुर में कांग्रेस के नए भवन की इमारत बनने से पहले पहले केंद्र में भी और राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बन जाएगी।
Add Comment