NATIONAL NEWS

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुल 1875 कैंडिडेट मैदान में, जानिए कितने नामांकन हुए खारिज

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

राजस्थान विधानसभा चुनाव में कुल 1875 कैंडिडेट मैदान में, जानिए कितने नामांकन हुए खारिज

Rajasthan News: राजस्थान में सत्ताधारी कांग्रेस हो या फिर बीजेपी सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। इस बीच सूबे में नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस चुनाव में 1875 कैंडिडेट्स मैदान में होंगे। जिनमें 183 महिला उम्मीदवार हैं। 490 उम्मीदवारों ने अपना पर्चा वापस लिया। जानिए पूरा मामला।

जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग है। आगामी विधानसभा चुनाव में कुल 1875 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। इनमें 183 महिलाएं हैं। निर्वाचन विभाग के अनुसार, 200 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 490 ने अपने पर्चे वापस ले लिए। नामांकन वापस लेने का गुरुवार को आखिरी दिन था।

कितने पुरुष और कितनी महिला कैंडिडेट्स जानिए

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव-2023 में नामांकन वापसी के बाद कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इनमें 1692 पुरुष और 183 महिला उम्मीदवार हैं। 2018 में संपन्न पिछले विधानसभा चुनाव में 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2294 उम्मीदवार थे। इनमें 2105 पुरुष उम्मीदवार और 189 महिला उम्मीदवार थीं।

राजस्थान चुनाव में बड़ा अपडेट

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। छह नवंबर तक 200 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 2365 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किए थे। सात नवंबर को नामांकन पत्रों की समीक्षा की गई। कुल 396 नामांकन पत्र निरस्त किए गए। राज्य की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में मतदान 25 नंवबर को होगा। तीन दिसंबर को मतगणना की जाएगी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!