
Jodhpur: IBF का सम्मान समारोह-2021
ब्राह्मण समाज की 3 विभूतियों का हुआ सम्मान, जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास,जस्टिस पीके लोहरा, पूर्व IG हरिप्रसाद शर्मा का किया गया सम्मान, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा व डॉ. नगेन्द्र शर्मा भी मौजूद, IBF के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश सुखवाल पहुंचे कार्यक्रम में, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण फैडरेशन के अंतर्राष्ट्रीय महासचिव भी पहुंचे, महासचिव सुंदर अलगराज अमेरिका से पहुंचे कार्यक्रम में, फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष हस्तीमल सारस्वत ने डाला प्रकाश, फैडरेशन की गतिविधियों पर कार्यक्रम में डाला प्रकाश
Jaipur: रेलवे ने कबाड़ बेचकर कमाए 80 करोड़ रुपए
पिछले दिनों जीएम विजय शर्मा ने किया था निरीक्षण, जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर मंडल का किया था निरीक्षण, उन्हें कई जगह पर मिला अनुपयोगी लोहा व अन्य सामग्री, ऐसे में उन्होंने सभी विभागों को इसे बेचने के निर्देश दिए, तब सभी विभागों ने रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों और अन्य कार्यालयों में कबाड़ को बेचा, इस बिक्री से रेलवे ने रिकॉर्ड 80 करोड़ राजस्व अर्जित किया, जो पिछले साल सितंबर में हुई 48.39 करोड़ की आय से 66 फीसदी ज्यादा, इस साल के अंत तक रेलवे ने जीरो स्क्रैप का लक्ष्य किया है निर्धारित
Jaipur: APO के नाम पर मनमर्जी से तबादलों का खेल !
मुख्य सचिव निरंजन आर्य तक भी पहुंचा मामला, कुछ विभाग अधिकारियों/ कर्मचारियों को पहले करते हैं APO, फिर उनकी मर्जी के अनुसार कर दिया जाता है पदस्थापन, मुख्य सचिव ने माना कि यह तबादलों पर बैन की भावना के विपरीत है, तबादलों पर बैन के बाद भी कुछ विभाग कर रहे हैं तबादले, प्रशासनिक सुधार विभाग से अनुमोदन कराए बिना कर रहे तबादले, अब निरंजन आर्य ने इन एक्सरसाइज को लिया गंभीरता से, परिपत्र जारी करके सभी विभागों के प्रमुखों को दिए निर्देश, APO के नाम पर नहीं किया जाए किसी का पदस्थापन, प्रशासनिक सुधार विभाग से अनुमोदन के बिना न हो कोई तबादला
Jaipur: जोबनेर थाना पुलिस को लगी बड़ी कामयाबी हाथ
विदेशी पिस्टल के साथ 2 शातिर बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों से 2 जिंदा कारतूस, धारदार चाकू व बाइक जब्त, पिस्टल को बेचने की फिराक में आए थे दोनों बदमाश, गिरफ्तार कुंदन सिंह है दलतपुरा दांतारामगढ़ निवासी, सन्नी सोनी के खिलाफ करधनी और झोटवाड़ा थाने में मामले दर्ज, जोबनेर थाना इलाके के हिंगोनिया गांव में की गिरफ्तारी
CWCMeeting: राजस्थान के केवल दो नेता बोले बैठक में
सीएम गहलोत और रघुवीर सिंह मीना बोले, रघुवीर मीना ने सीएम गहलोत की बात का किया समर्थन, मीना ने CWC बैठक में कहा- “राहुल गांधी को अध्यक्ष पद संभालना चाहिए, मैं इसे लेकर सीएम अशोक गहलोत की बात का समर्थन करता हूं, गहलोत ने गांव और गरीब के मन की भावनाओं को सामने रखा, देश की भावनाओं के अनुसार कांग्रेस को चलना चाहिए, आज महंगाई चरम पर और सार्वजनिक उपक्रम बेचे जा रहे, कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी जो केंद्र की नीतियों के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकती है, राहुल गांधी एकमात्र नेता जो लगातार केंद्रीय की नीतियों पर प्रहार कर रहे “
Hanumangarh: थाना प्रभारी नरेश गिरा को भेजा पुलिस लाइन
किसान आंदोलन में लाठीचार्ज करने पर गिरी गाज, कलेक्टर द्वारा लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने उठाया धरना, ADM, ASP ने जूस पिलाकर किसानों का तुड़वाया अनशन, 3 दिन से बैठे थे 7 किसान अनशन पर, 22 अक्टूबर से होगी धान की सरकारी खरीद शुरू, कलेक्ट्रेट के बाहर सड़क पर पड़े धान की आज लगी बोली, किसान बोले-‘किसानों की एकता की हुई है जीत’
आखिर क्या है सोनिया गांधी के नए बयान के मायने ?
सोनिया ने खुद को बताया FULL TIME कांग्रेस प्रेसिडेंट, क्या गांधी परिवार में सोनिया फिर से संभाल रही फैसलों की कमान ?, क्योंकि पिछले कुछ दिनों से राहुल ले रहे थे ज्यादातर फैसले, प्रियंका की राय मशविरे से ले रहे थे फैसले, सोनिया गांधी दिख रहीं थी पर्दे के पीछे जाते हुए, लेकिन आज फिर सोनिया के बयान ने चौंकाया सबको, तो क्या फैसलों की कमान राहुल और प्रियंका से वापस लेंगी सोनिया ?, तो फिर ऐसे में क्या होगा राहुल का ‘ATTITUDE’ ?, क्योंकि राहुल हमेशा कहते रहे एक ही बात, उन्हें चाहिए पार्टी में फैसले लेने का COMPLETE FREE HAND, लेकिन आज सोनिया के इस बयान से इस फ्री हैंड पर एक बार फिर से लगा ब्रेक, शायद पंजाब के घटनाक्रम ने मजबूर किया हो सोनिया को राहुल और प्रियंका की रफ्तार कम करने के लिए
नारायण सेवा संस्थान में बच्चों की मौत से जुड़ा प्रकरण !
दूषित पानी से हुई थी संस्थान में तीन बच्चों की मौत, अब RTI एक्टिविस्ट ज्ञानेश कुमार ने उठाए कुछ मूल सवाल ?, क्या करोड़ों रुपए का चंदा लेने के बावजूद नहीं चल रहा संस्थान में सबकुछ ठीक ?, आखिर तीन विमंदित बच्चों की मौत के बावजूद क्यों नहीं हो रही कोई कार्रवाई?, क्यों स्थानीय पुलिस ने अभी तक दर्ज नहीं किया प्रकरण ?, असमय काल का ग्रास बने बच्चों को कौन दिलाएगा न्याय ?, क्या कभी CAG द्वारा करवाया गया इस संस्थान का लेखा परीक्षण ?, क्या नारायण सेवा संस्थान सार्वजनिक करेगी अपनी ऑडिट रिपोर्ट ?, आखिर क्यों संस्थान द्वारा विदेशों से सिर्फ अपनी ब्रांचों के द्वारा ही किया जाता फंड ट्रांसफर ?, संस्थान द्वारा किन सरकारी विभागों से अनुदान लिया जा रहा ?, आखिर कौन कौन हैं संस्थान के निजी दाता ?, …और क्या संस्थान में 80 (G) के नियमों का हो रहा पूरा पालन ?, आखिर किसके पास है नारायण सेवा संस्थान के पुनर्वास केन्द्र का जिम्मा ?, उदयपुर जिला प्रशासन क्यों नहीं कर रहा जांच रिपोर्ट को सार्वजनिक ?, फिर ऐसी घटना ना हो इसके लिए संस्थान ने क्या कदम उठाए ?, क्या उदयपुर प्रशासन दर्ज कराएगा नारायण सेवा संस्थान के खिलाफ FIR ?
REPORT BY SAHIL PATHAN
Add Comment