जयपुर।राजस्थान विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग में सतत विकास लक्ष्य और जिम्मेदार युवा पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्री विक्रम सिंह राघव (राज्य तकनीकी सलाहाकार, यूनिसेफ इंडिया) ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया जिसमें एसडीजी के लक्ष्यों के बारे में छात्राओं को शिक्षित किया और यौन उत्पीड़न व साइबर बुलिंग के बारे में बताया।
उन्होंने साइबर क्राइम से बचाव के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में अवगत कराते
हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपनी भूमिका कैसे निभा सकते है।गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता अग्रवाल ने विभाग की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया की वर्तमान में विभाग में यूनिसेफ का एक पोषण के लिए राज्य उत्कृष्टता केन्द्र संचालित है एवं रूसा 20 प्रोजेक्ट के तहत तीन विभिन्न प्रोजेक्ट भी संचालित है। उन्होंने यह बताया कि किस प्रकार हम एक जिम्मेदार युवा बन सकते हैं। इस दौरान प्रो. रूबी जैन, श्रीमति सरिता मीणा, आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।आयोजित कार्यक्रम की संयोजक डॉ. केसर घायल ने अतिथि एवं सभी का आभार व्यक्त किया।व्याख्यान के सहसंयोजक डॉ. रागिनी रानावत व डॉ. ज्योति मीणा रहे।
Add Comment