जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर के गृह विज्ञान विभाग में विचार-मंथन सत्र का आयोजन किया गया । यह सत्र एनईपी 2020 के अनुसार बी.ए (गृह विज्ञान) पाठ्यक्रम के उन्नयन पर चर्चा के लिए 20 दिसंबर 2023 को गृह विज्ञान विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में आयोजित किया गया । सत्र के लिए विभिन्न निजी एवं सरकारी कॉलेजों में पढ़ाने वाले गृह विज्ञान के व्याख्याताओं को आमंत्रित किया गया और 30 व्याख्याताओं ने हिस्सा लिया।
सत्र में विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुनीता अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया एवं बीओएस कन्वीनर प्रोफेसर रूबी जैन ने विचार-मंथन सत्र के बारे में जानकारी दी । प्रोफेसर कनिका वर्मा ने सभी से सुझाव लेते हुए सत्र को आगे बढ़ाया । प्रोफेसर शुभा दुबे और प्रोफेसर रेशमा बूलचंदानी भी सत्र में शामिल हुए। सत्र के दौरान विचार-विमर्श और चर्चा किए गए विभिन्न सुझाव पाठ्यक्रम के निर्माण के लिए उपयोगी होंगे ।
Add Comment