GENERAL NEWS

राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम घोषित: कक्षा 10 का 80.33 प्रतिशत और कक्षा 12 का परिणाम 63.09 प्रतिशत रहा

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

शिक्षा जीवन के हर क्षेत्र के लिए उपयोगी है- शिक्षा मंत्री

जयपुर, 10 सितंबर। माननीय शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर ने. बिडला सभागार में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के संदर्भ केन्द्रों के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला में संबोधन के दौरान शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि औपचारिक शिक्षा से वंचित नागरिकों को शिक्षा की मुख्य धारा में जोड़ने के प्रयास किए जाने चाहिए और स्टेट ओपन स्कूल में वर्तमान में राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय का पाठ्यक्रम संचालित हो रहा है, जबकि राज्य का अपना पाठ्यक्रम तैयार करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस अवसर पर, कक्षा 10 और 12 के परीक्षा परिणाम ऑनलाइन घोषित किए गए। कक्षा 10 में 80.33 प्रतिशत और कक्षा 12 में 63.09 प्रतिशत सफलता दर रही। कक्षा 12 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा प्रियंका पंवार को मोबाइल पर बधाई दी गई।

कार्यशाला में राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की विवरणिका, ब्रोशर और वर्ष भर की गतिविधियों के कैलेंडर का विमोचन भी किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निदेशक आशीष मोदी ने बताया कि स्टेट ओपन स्कूल की पाठ्य सामग्री निःशुल्क ऑनलाइन उपलब्ध है और प्रवेश के लिए कोई न्यूनतम योग्यता या आयु सीमा नहीं है। सत्र 2024-25 से अनाथ, बालसुधार गृह में रह रहे बच्चे, घुमन्तू, दिव्यांगजन और ट्रांसजेंडर अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क और विलंब शुल्क में 100 प्रतिशत छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी ऑनलाइन अपने आवेदन-पत्र, परीक्षा परिणाम, शुल्क विवरण आदि कार्य कर सकेंगे, और ई- कंटेन्ट भी मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। डिजिलोकर पर 2017 से 2023 तक के परिणामों को अपडेट किया जा रहा है, और ई-पीसीपी के माध्यम से निःशुल्क 15 दिवसीय व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। फीस में कमी, दस्तावेजों में शिथिलन, पुस्तक संग्रहण केन्द्र की स्थापना, अध्ययन प्रक्रिया के विकल्प, ऑन डिमांड परीक्षा और संदर्भ केन्द्रों पर छोटी लाइब्रेरी विकसित करने के निर्देश भी दिए गए।

RSOS सचिव डॉ अरुणा शर्मा ने बताया कि इस वर्ष 440 नए सन्दर्भ केन्द्र बनाये गए है ताकि दूरस्थ स्थानों के शिक्षार्थियों तक शिक्षा की पहुँच सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने बताया कि उपरोक्त नवाचारों हेतु पहल तथा कार्यशाला का आयोजन 5 वर्षों पश्चात किया गया है जिसमें RSOS से निशि जैन, शैक्षिक अधिकारी एवं श्री राम ब्याडवाल, सहायक निदेशक तथा प्रधानाचार्यो कविता अजवानी, रेणुबाला तथा कमल सिंह को उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!