राज्यपाल ने चीफ जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को दिलाई शपथ:राजस्थान हाईकोर्ट के 42 वें CJ बने श्रीवास्तव
जयपुर
राज्यपाल कलराज मिश्र ने मनिंद्र मोहन श्रीवास्तव को राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई। जस्टिस श्रीवास्तव ने हिंदी में शपथ ली। राजभवन में हुए शपथ समारोह में मुख्य सचिव सुधांश पंत ने राष्ट्रपति की तरफ से एमएम श्रीवास्तव को चीफ जस्टिस नियुक्ति अधिसूचना और वारंट पढ़कर सुनाया। शपथ समारोह में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, डिप्टी सीएम, दिया कुमारी सहित कई मंत्री, विधायक, हाईकोर्ट जज और वरिष्ठ अफसर मौजूद थे।
जस्टिस एमएम श्रीवास्तव को पांच दिन पहले ही राजस्थान हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर नियुक्त करने की अधिसूचना जारी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बाद विधि और न्याय मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति की थी, श्रीवास्तव इससे पहले राजस्थान हाईकोर्ट के एक्टिंग चीफ जस्टिस के तौर पर काम कर रहे थे। जस्टिस एमएम श्रीवास्तव मूलत: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट से ट्रांसफर होकर 18 अक्टूबर 2021 को राजस्थान हाईकोर्ट आए थे।
Add Comment