बीकानेर, 25 नवंबर। राज्यपाल कलराज मिश्र जयपुर से स्टेट प्लेन से प्रस्थान कर 11.55 बजे बीकानेर के नाल एयरपोर्ट पहुंचें।
राज्यपाल यहां श्री राम झरोखा कैलाशधाम गंगाशहर के लिए जाएंगे।
वे दोपहर 3 से 3.45 तक जगद्गुरू रामभद्राचार्यजी महाराज के साथ मुलाकात करेंगे। शाम 4 बजे से शाम 5 बजे तक श्री राम कथा और 108 कुंडीय श्री रामचरितमानस महायज्ञ में शामिल होंगे। सायं 5 बजे यहां से नाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे और 5.15 बजे स्टेट प्लेन से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। यहां बीकानेर में चारों विश्वविद्यालयों बीटीयू, एमजीएसयू, राजूवास, एस के आर यू के कुलपतियों सहित संभागीय आयुक्त और जिला कलेक्टर, एसपी तथा आईजी पुलिस ने उनकी एयरपोर्ट पर अगवानी की।
Add Comment