
भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, राज्य सरकार लाएगी नए कानूनी प्रावधान, मुख्यमंत्री गहलोत ने मीटिंग में लिए अहम फैसले, पटवारी, RAS प्री परीक्षा के अभ्यर्थियों को मिलेगी नि:शुल्क यात्रा सुविधा
CM गहलोत ने ली गृह विभाग की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक
भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, राज्य सरकार लाएगी नए कानूनी प्रावधान, इस सम्बन्ध में जल्द ही अध्यादेश लाया जाएगा, नकल करवाने, पेपर लीक सहित अन्य गड़बड़ियों में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के प्रावधान होंगे, भर्ती परीक्षाओं में अनुचित साधनों के प्रयोग को संज्ञेय अपराध की श्रेणी में लाया जाएगा, इसे गैर-जमानती अपराध की श्रेणी में शामिल किया जाएगा, इससे जुड़ी सजा 3 साल से बढ़ाकर 7 साल करने का प्रावधान किया जाएगा, पटवारी, RAS (प्रारंभिक) परीक्षा के अभ्यर्थियों को मिलेगी निःशुल्क यात्रा सुविधा
मुख्यमंत्री गहलोत ने ली गृह विभाग की मीटिंग
कहा, “भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी में संलिप्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, किसी भी सरकारी अधिकारी-कर्मचारी की संलिप्तता पर बर्खास्त किया जाएगा, संलिप्तता मिलने पर संबंधित संस्थान की मान्यता स्थायी रूप से समाप्त कर दी जाएगी, पटवारी व RAS प्रारंभिक परीक्षा के सभी अभ्यर्थियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी, रोडवेज बसों के अलावा पर्याप्त संख्या में निजी बसों की व्यवस्था की जाएगी”, व्यवस्थाओं के लिए प्रमुख सचिव परिवहन को निर्देश दिए गहलोत ने, मुख्य सचिव, DGP को सभी कलेक्टर, SP के साथ VC करने के निर्देश, सोमवार को जिलों के कलेक्टर-एसपी के साथ VC करेंगे मुख्य सचिव, DGP
Add Comment