
अयोध्या में राम लला की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रानी बाजार मोहल्ला विकास समिति द्वारा मोहन पिरोल में आज महिला प्रकोष्ठ द्वारा सुंदरकांड का पाठ किया गया व प्रसाद वितरण किया गया । मोहल्ले की नीलम चौहान उषा जैन ज्योति शर्मा युक्त खत्री सहित सभी महिला वर्ग द्वारा सहयोग किया गया ।
समिति के सचिव आरके शर्मा ने बताया कि समस्त मोहल्ले वासियों की ओर से राम लक्ष्मण दशहरा कमेटी द्वारा निकाली गई झांकी पर पुष्प वर्षा की गई । इस अवसर पर पृथ्वी सिंह राठौर, देवेंद्र शर्मा, दिनेश माथुर, नितिन वत्सस, तेजल भाटिया, ललिता माथुर, चंपा शर्मा, मुकेश माथुर, दीपक खत्री, जुगल खत्री नितिन माथुर सहित बच्चे व अन्य मोहल्लेवासी उपस्थित थे । के अलावा भैरव गिरी मठ के अंदर भी भव्य पूजन के साथ भंडारा किया गया।
Add Comment