*रायसिंहनगर में पाक जासूस के पकड़े जाने का मामला*CID की टीम ने गांव 6LPM में की थी कार्रवाई, CID की टीम जासूस शक्तिपाल को जयपुर से समेजा थाने लेकर पहुंची, शक्तिपाल के विरूद्ध कई धाराओं में मामला दर्ज, मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए अधिकारी भी जुटे गहन जांच में, शक्तिपाल ISI की 3 एजेंसियों के संपर्क में था शक्तिपाल, सैन्य कर्मी बनकर चलाता था फेसबुक पर बना अकाउंट

Add Comment