NATIONAL NEWS

राष्ट्रीयस्तरीय के खिलाड़ी संस्कृत सारस्वत प्रतियोगिता में लिया भाग – राजस्थान स्टेट जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 5 अगस्त 2023 राजकीय करणी सिंह स्टेडियम इनडोर हॉल में चल रही राजस्थान स्टेट जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप 2023 मैं आज विभिन्न स्तर पर मैच खेले गए! बीकानेर मैं आज के मैच के संयोजक अरविंद गौड़ ने बताया कि इंटरनेशनल खिलाड़ी संस्कृत सारस्वत ने भाग लिया ! उसने विधान जोशी को 21-8; 21-8 से हराया ! वहीं डबल्स में जागृत और गुरतेज को सांस्कृत व कुणाल ने हराया । प्री क्वार्टर मैच में कार्तिक जैन को हराया बीकानेर के वंश शर्मा ने जयपुर के भावुक को 21-12 21-15 से हराया जयपुर के मनीष ने कड़े मुकाबले में क्वार्टर भरतपुर के भुवन सिंह को 21-9 18-21 21-18 से हराया । टूर्नामेंट अध्यक्ष श्री राजेश गोयल ने बताया कि आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रकाश नवहाल एवं मुख्य अतिथि संजय गौड़ एवं बाल किशन जी एवं हर्ष कंसल प्रवीण शर्मा जी रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!