संपूर्ण भारत में जन कल्याणकारी कार्यों को लेकर राष्ट्रीय मंसूरी समाज अपनी एक अलग पहचान बना चुका है जिसके तहत कई संस्थाओं और संगठनों ने राष्ट्रीय मंसूरी समाज को जिला एवं प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया है यह पहला मौका है कि राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जन कल्याणकारी कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचाना गया और मदर टेरेसा फाउंडेशन के चेयरमैन अशोक कुमार एवं निर्णायक मंडल ने जनसेवा के कल्याणकारी पुनीत कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय मंसूरी समाज को आंध्रप्रदेश के पेनुकोंडा, अनंन्तापुर में राष्ट्रीय पुरस्कार श्रीकृष्णादेवआर्या से 26 दिसंबर 2021 को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने कोरोना काल में राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर के कैंपेन “मिशन हेल्प” के तहत संपूर्ण भारत में मास्क सेनीटाइजर वितरण, अनाज धान वितरण, पका खाना वितरण, गरीबों को कपड़े जरूरतमंद विद्यार्थियों की फीस और स्टेशनरी, काढ़ा वितरण, मुफ्त चिकित्सा शिविर, 5000 से ज्यादा कोरोना योद्धाओ कि हौसला अफजाई आदि कार्य पुरी राष्ट्रीय मंसूरी समाज टीम के द्वारा बिना धर्म, जाति, पंथ, संप्रदाय देखे सिर्फ मानवता के लिए किए गए।
इन्हीं सभी मानवता के लिए कि गई सेवाओं को देखते हुए राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी, गुजरात प्रदेश प्रभारी सज्जाद बॉस मंसूरी, गुजरात प्रदेश महासचिव संपादक रमजान मंसूरी अक्षर प्रभा, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष शरीफ मंसूरी धारवाड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सद्दाम मंसूरी गुलबर्गा, अल्पसंख्यक आयोग डायरेक्टर, हाजी इब्राहिम मंसूरी बेल्लारी दक्षिण भारत प्रभारी आदि सभी को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज संगठन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से संपूर्ण भारत के मंसूरी समाज को खुशी मिली एंव अन्य समाजों व संगठनों ने भी राष्ट्रीय मंसूरी समाज की प्रशंसा की।
Add Comment