NATIONAL NEWS

राष्ट्रीय सम्मान से सुशोभित होगा राष्ट्रीय मंसूरी समाज:: राष्ट्रीय मंसूरी समाज को आंध्रप्रदेश के पेनुकोंडा, अनंन्तापुर में राष्ट्रीय पुरस्कार श्रीकृष्णादेवआर्या से 26 दिसंबर 2021 को सम्मानित करने का निर्णय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

संपूर्ण भारत में जन कल्याणकारी कार्यों को लेकर राष्ट्रीय मंसूरी समाज अपनी एक अलग पहचान बना चुका है जिसके तहत कई संस्थाओं और संगठनों ने राष्ट्रीय मंसूरी समाज को जिला एवं प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया है यह पहला मौका है कि राष्ट्रीय मंसूरी समाज के जन कल्याणकारी कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर भी पहचाना गया और मदर टेरेसा फाउंडेशन के चेयरमैन अशोक कुमार एवं निर्णायक मंडल ने जनसेवा के कल्याणकारी पुनीत कार्य करने वाले राष्ट्रीय संगठन राष्ट्रीय मंसूरी समाज को आंध्रप्रदेश के पेनुकोंडा, अनंन्तापुर में राष्ट्रीय पुरस्कार श्रीकृष्णादेवआर्या से 26 दिसंबर 2021 को सम्मानित करने का निर्णय लिया है।
ज्ञात रहे कि राष्ट्रीय मंसूरी समाज ने कोरोना काल में राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर के कैंपेन “मिशन हेल्प” के तहत संपूर्ण भारत में मास्क सेनीटाइजर वितरण, अनाज धान वितरण, पका खाना वितरण, गरीबों को कपड़े जरूरतमंद विद्यार्थियों की फीस और स्टेशनरी, काढ़ा वितरण, मुफ्त चिकित्सा शिविर, 5000 से ज्यादा कोरोना योद्धाओ कि हौसला अफजाई आदि कार्य पुरी राष्ट्रीय मंसूरी समाज टीम के द्वारा बिना धर्म, जाति, पंथ, संप्रदाय देखे सिर्फ मानवता के लिए किए गए।
इन्हीं सभी मानवता के लिए कि ग‌ई सेवाओं को देखते हुए राष्ट्रीय मंसूरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष यूनुस मंसूरी, गुजरात प्रदेश प्रभारी सज्जाद बॉस मंसूरी, गुजरात प्रदेश महासचिव संपादक रमजान मंसूरी अक्षर प्रभा, कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष शरीफ मंसूरी धारवाड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सद्दाम मंसूरी गुलबर्गा, अल्पसंख्यक आयोग डायरेक्टर, हाजी इब्राहिम मंसूरी बेल्लारी दक्षिण भारत प्रभारी आदि सभी को राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए आमंत्रित किया गया है।
राष्ट्रीय मंसूरी समाज संगठन को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने से संपूर्ण भारत के मंसूरी समाज को खुशी मिली एंव अन्य समाजों व संगठनों ने भी राष्ट्रीय मंसूरी समाज की प्रशंसा की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!