रीट लेवल 2 भर्ती का परिणाम जारी:6 विषयों में 220 अभ्यर्थियों का हुआ चयन; डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन पूरा होने पर जारी की सूची
ADVERTISEMENT
रीट भर्ती परीक्षा लेवल-2 का परिणाम आज जारी हुआ है। कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी रिजल्ट में आज 220 अभ्यर्थियों को ज्वाइनिंग देने के लिए सूची जारी की है। इसमें सबसे ज्यादा 62 अभ्यर्थी अंग्रेजी विषय के है, जबकि सबसे कम 7 अभ्यर्थी उर्दू विषय के है।
गहलोत सरकार के समय निकली 27 हजार पदों पर भर्ती में से करीब 5500 पदों पर नियुक्ति रह गई थी। इन अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट में खामिया रहने और अन्य कारणों से 5500 पदों पर भर्ती नहीं हो सकी थी। अब जैसे-जैसे अभ्यर्थियों के डॉक्टयूमेंट की पूर्ति होती जा रही है वैसे-वैसे आयोग रिजल्ट जारी करके खाली पदों पर नियुक्ति की सिफारिश कर रहा है।
आज भी आयोग ने 6 सब्जेक्ट्स का रिजल्ट जारी करके 220 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए सूची जारी की है। इसमें 60 सफल अभ्यर्थी गणित विषय के, 57 सामाजिक विज्ञान, 62 अंग्रेजी, 15 संस्कृत, 19 हिंदी और 9 उर्दू विषय के है।
Add Comment