NATIONAL NEWS

रेलवे की नई पहल, 3 टीटीई सम्मानित:डीआरएम विकास पुरवार ने रेलकर्मियों से की पैसेंजर से अच्छा व्यवहार करने की अपील

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रेलवे की नई पहल, 3 टीटीई सम्मानित:डीआरएम विकास पुरवार ने रेलकर्मियों से की पैसेंजर से अच्छा व्यवहार करने की अपील

रेलवे की ओर से इन दिनों एक नई शुरुआत की गई है। प्रिंसिपल सीसीएम नरसिंह और डीआरएम विकास पुरवार के निर्देश पर रेलकर्मियों को ड्यूटी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करना शुरू किया गया है। इसी क्रम में बुधवार को डीआरएम विकास पुरवार, सीनियर डीसीएम (को) केके मीना, सीनियर डीसीएम (जी) बीसीएस चौधरी ने सीटीआई मनसुख कोहली, विनोद कुमार गुर्जर और मंजीत सिंह को प्रशस्ति पत्र और नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

पुरवार ने सभी रेलकर्मियों से ड्यूटी के दौरान यात्रियों से अच्छा व्यवहार और मदद करने की अपील की। वहीं चौधरी ने टिकट चेकिंग स्टाफ से कहा कि आप रेलवे का चेहरा हैं, इसलिए हमेशा अपने व्यवहार में विनम्रता रखिए, ताकि यात्रियों के बीच रेलवे की अच्छी छवि बने।

इस दौरान डीसीएम विपिन शर्मा, सुखाराम, एसीएम दीपक चौधरी, मुकेश गहलोत, डीसीटीआई कोच रामनिवास चौधरी, सीटीआई (स्टेशन) समीर शर्मा, अनवर हुसैन, डीसीएमआई आरबी गौतम, सीएमआई (एमपीपी) एमएस नरूका, शिवेंदु श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!