बीकानेर। भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मंडल के सौजन्य से महावीर इंटरनेशनल के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन पर दस व्हील चेयर प्रदान की गई।
इसी कड़ी में महावीर इंटरनेशनल के बीकानेर संभाग की संभागीय सचिव वीरा रेणु गुजरानी ने बताया की महावीर इंटरनेशनल अपेक्स ऑफिस को भारतीय स्टेट बैंक जयपुर मण्डल द्वारा 40.61 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिससे 310 व्हीलचेयर और 360 सिलाई मशीनें पूरे भारतवर्ष में महावीर इंटरनेशनल द्वारा वितरित की जा रही है।
भारतीय स्टेट बैंक जिसमे हमारी सहयोगी संस्था महावीर इंटरनेशनल का हृदय से आभार व्यक्त करते है
कार्यक्रम में बीकानेर रेलवे से DCM जितेंद्र शर्मा,DMO विष्णु चौधरी, बिकाणा वीरा केंद्र से रेणु गुजरानी,नंदिनी छलानी,डॉक्टर आशु मलिक,श्रुति बोथरा,मिथिला भूरा, सरिता बोथरा,उर्मिला बोथरा गंगाणा केंद्र से रक्षा बोथरा, श्रीया गुलगुलिया ,बीकानेर वीर केंद्र से अध्यक्ष वीर नरेंद्र सुराना,सुरेश गुप्ता,विनोद बांठिया ने उपस्थित होकर महावीर इंटरनेशनल का प्रीतिनिधित्व किया
महावीर इंटरनेशनल बीकानेर जोन सचिव रेणु गुजरानी द्वारा बीकानेर रेलवे के DCM जितेंद्र शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
Add Comment