NATIONAL NEWS

रॉयल मोटर्स में शिक्षा मंत्री बी.डी कल्ला का विकास कार्यों के लिए सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। शिक्षा मंत्री बी.डी साहब का टीम बी.डी की तरफ से विशाल सम्मान आयोजन रखा गया ।पूर्व जिला बीकानेर ओ.बी.सी महासचिव इकरामू दिन नागौरी ने बताया नागौरी लोहार समाज के वरिष्ठ आरिफ काका मोहम्मद हुसैन नागोरी मोहम्मद इकबाल नागौरी ने मंत्री साहब को साफा पहना कर अभिनंदन किया अकरम नागौरी नूर मोहम्मद नागौरी सलीम नागौरी ने पीसीसी सदस्य पूर्व महापौर बीकानेर हाजी मकसूद अहमद को साफा व माला पहना कर अभिनंदन किया मुस्तकीम कलाकार, साबिर खाती, नासिर खाटू,ने सुशील पार्षद को साफा पहनाकर सम्मान किया महिला कांग्रेस प्रदेश सचिव मुमताज बानो, ब्लॉक अध्यक्ष मुमताज शेख, एडवोकेट सकीना खान, नवनीत कौर, ने मंत्री जी को सॉल व माला पहना कर अभिनंदन किया
अकरम नागोरी ने मंत्री जी द्वारा पश्चिम विधान सभा में
खेल प्रेमियों विद्यार्थियों और युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए स्थानीय सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में बास्केटबॉल और हैंडबॉल के दो सिंथेटिक खेल मैदानों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से करीब 60 लाख की राशि स्वीकृत की गई है इसमें हैंडबॉल के सिंथेटिक मैदान के लिए 23 लाख 50 हजार तथा सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट के लिए 23 लाख ₹3000 स्वीकृत किए गए हैं यह दोनों मैदान स्वीकृत करवाने व मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को राज्य विधानसभा में वित्त एवं विनियोग विधेयक पर चर्चा के जवाब के दौरान बीकानेर शहर की जनता को सांखला फाटक पर अंडरपास एवं कोटगेट फाटक पर रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण की सौगात देने सहित राव बीकाजी का पैनोरमा तैयार करने और बीकानेर पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय का नामकरण गुरु जंभेश्वर के नाम करने जैसी और बीकानेर पश्चिम की बनाई गई सड़को का विकास कार्यों की कई अहम घोषणाएं करने के लिए टीम बी.डी कल्ला की ओर से बी.डी.कल्ला साहब का आभार व्यक्त किया
इस अवसर पर हाजी मकसूद अहमद ने अपने संबोधन में कहा मान्य मुख्यमंत्री द्वारा कराए गए विकास कार्य और आमजन की योजनाऐ स्वागत योग्य है राजस्थान में पुनः कांग्रेस की सरकार आएगी इस अवसर पर पूर्व महापौर ने कहा बीकानेर नगर निगम एवं नगर विकास न्यास द्वारा कोई विकास कार्य नहीं करवाए जा रहे हैं जिसका नुकसान भी कांग्रेस पार्टी को हो रहा है मे मत्री महोदय से निवेदन करना चाहता हूं कि नगर विकास न्यास व नगर निगम द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों के पट्टे बनाए जाए पट्टे बनने से एक परिवार व एक समाज जुड़ता है आगामी विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए शहर की हर वार्ड में सड़कों की मरम्मत का कार्य करवाए जाए ।
इस अवसर पर
मनोज चौधरी,अल्पसंख्यक कर्मचारी महासंघ के महासचिव मोहम्मद मूसा,अलीमु दिन जामी, प्रवीण सिंह चौहान शकील स्टार, गंगा शहर मंडल अध्यक्ष नवदीप गहलोत,जिला विज्ञान समन्वयक करणी दान अनवर अजमेरी,पैपा के संयोजक गिरिराज खैरीवाल, डॉ राजेंद्र विश्नोई,हनुमान जी कॉमरेड, रशीद कबाड़ी, रियाज खान,मोहम्मद आसिफ नर्सिंग ऑफिसर, इमरान चौहान, कुर्बान “थानेदार”,सोनू पठान,यशीन इंदौरी,इरफान कबाड़ी, राम जी महाराज, पृथ्वी महाराज, इस्लामुदीन,जैनुल, आदि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!