बीकानेर। रोटरी अपराईज ने गाँव उत्तमामदेसर में जरूरतमंद लोगों को बुनियादी खाद्य सामग्री और पंखे वितरित किए।
बीकानेर से 45 किलोमीटर दूर स्थित गाँव उत्तमामदेसर में रोटरी अपराईज ने जरूरतमंद लोगों को बुनियादी खाद्य सामग्री और पंखे वितरित किए। इस मौके पर क्लब की अध्यक्ष प्रियंका शंगारी और डॉ. निकिता गुप्ता भी मौजूद थीं। इस नेक कार्य के जरिए रोटरी अपराईज ने ग्रामीणों की सहायता कर उनकी जिंदगी में थोड़ी राहत प्रदान की।
Add Comment