बीकानेर। रोटरी आद्या परिवार द्वारा आज रक्षाबंधन पर्व अपना घर आश्रम के 110 प्रभु जनों को रक्षा सूत्र बांधकर मनाया गया। रोटरी आद्या बीकानेर की अध्यक्ष माया चांडक ने कहा कि
खुशी ना खरीदी जाती है ना ही इसका कोई मोल होता है लेकिन जब भी कोई ऐसा कार्य किया जाए की सामने वाले के चेहरे पे मुस्कुराहट आ जाए तो दिल को बड़ा सुकून मिलता है, इसी सोच के साथ राखी के इस पावन पर्व को रोटरी अध्याय बीकानेर द्वारा अपना घर आश्रम में मौजूद प्रभु जनों के साथ मनाया गया।

उन्होंने बताया कि इन सुकून भरे पलों की साक्षी में रोटे ममता राठी, रोटे ललिता बजाज, रोटे भावना राजवानी, रोटे स्नेहा अग्रवाल , रोटे उर्मिला बजाज, रोटे सीमा गट्टानी और रोट माया चांडक उपस्थित रहे।



Add Comment