बीकानेर। कल्पना कोचर इनरव्हील इंटरनेशनल क्लब बीकानेर की नव अध्यक्ष होंगी। वे भाजपा नेता तथा सामाजिक कार्यकर्ता कुणाल कोचर की पत्नी हैं। कोचर दंपति समाज सेवा के अनेक कार्यों से जुड़े हैं।
श्री मति कल्पना कोचर रोटरी इंटरनेशनल की महिला विंग इनरव्हील इंटरनेशनल क्लब बीकानेर की अध्यक्ष मनोनीत हुई है। साथ ही श्री मति ज्योति मित्तल को सचिव पद की ज़िम्मेदारी दी गई है।शिबा सिंह को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी दी गई है। रोटरी क्लब व इनरव्हील क्लब हमेशा से सामाजिक सरोकार के काम करता रहा है।
Add Comment