बीकानेर। हर तरफ बाबा का जयकारा और चारो तरफ भक्तिमय माहौल और उसके साथ हर श्रदालु की सेवा हेतु
रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा ने वाहनों और ऊंट गाडो पर लगाए रिफ्लेक्टर…
संयोजक रोटे राहुल महेश्वरी ने बताया कि बाबा रामदेव जी की कृपा से सत्कार सेवा समिति के तत्वधान में रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा के साथियों द्वारा रामदेवरा पैदल यात्रियों हेतु सेवा शिविर का आयोजन 02 सितंबर से 4 सितंबर तक कोडमदेसर फांटे से 01 KM आगे आयोजित किया जा रहा है ,जिसमे पैदल श्रदालुओ की सेवा रूप में प्राथमिक चिकित्सा,शीतल जल,नींबू शिकंजी, छाछ,शरबत, चाय,बिस्किट,ब्रेड, टोस्ट,नाश्ता,सुबह शाम का भोजन और ठहरने की व्यवस्था किया जा रहा है साथ ही दुपहिया तिपहिया वाहनों के साथ ऊंट गाड़ो पर रिफलेक्टर भी लगाए गए।
रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के अध्यक्ष रोटे शकील अहमद ने बताया कि रोटरी मरुधरा द्वारा पिछले काफी अर्से से शहर में आयोजित होने वाले मेलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी वाहनों और ऊंट गाडो पर रिफलेक्टर लगाए जा रहे हैं। सेवा के इस कार्य में रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा के सहायक प्रांत पाल रोटेरियन पुनीत हर्ष , भूतपूर्व अध्यक्ष राहुल महेश्वरी, रोटेरियन नारायण कल्याणी आदि सदस्यों ने अपना सहयोग प्रदान किया
रोटे. शकील अहमद सिद्दकी (अध्यक्ष)
रोटे. अनिल भंडारी (सचिव)
रोटरी क्लब ऑफ बीकानेर मरुधरा टीम
Add Comment