NATIONAL NEWS

रोटरी क्लब चम्बल ने मनाया हैंड वाश डे

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के पेन प्रोजेक्ट के तहत मनाया गया हैंड वाश डे ।

आज रोटरी क्लब चम्बल की टीम ने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के पेन प्रोजेक्ट के रूप में हैंड वाश डे मनाया, रोटरी क्लब चम्बल की टीम ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 6 जो कि पंचायती धर्मशाला के पास स्थित है, पर पहुँचकर स्कूल के बच्चों एवं स्कूल प्रबंधन के बीच हैंड वाश डे मनाया, साथ ही साथ बच्चो को कुछ भी खाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धोने की सलाह एवं तरीको से अवगत करवाया, बच्चो को बताया गया कि हमारे शरीर मे हाथ ठीक प्रकार से न धोने के कारण ही कई बीमारियां उत्पन्न होती है, साथ ही साथ बताया गया कि स्वस्थ्य शरीर मे ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का विकास होता है, बच्चों को साफ सफाई से रहने के लिए प्रेरित किया, रोटरी क्लब चम्बल की ओर से बच्चो को एवं स्कूल प्रबंधन को गिफ्ट पैक के रूप में नहाने, हाथ धोने तथा कपडे धोने का साबुन, नमकीन, बिस्कुट, हाथ साफ करने के लिए रुमाल, मिष्ठान भेंट किये गए । बच्चो को नियमित स्कूल आने एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी गई । साथ ही साथ स्कूल प्रबंधन से भी बच्चों के सुविधाओ एवं विकास हेतु नियमित स्वास्थ्य चेकअप के लिए निवेदन किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के सह प्रांतपाल आनंद गुप्ता, अध्यक्ष आकाश चांदिल, सचिव अभय परमार, सह सचिव गौरव मित्तल, कोषाध्यक्ष निखिल बंसल, कौशल सिंघल, नीरज बांदिल, अनिल शिवहरे, विजय श्रीवास्तव, पंकज गोयल, प्रिंस गोयल, सोनू गोयल, दीपक गोयल, जुगल वर्मा, रोहित शिवहरे, मोहित शर्मा,अम्बरीश शर्मा, जलज पाठक, अनूप सिंघल, सूरज बंसल, कमल गोयल, राहुल बंसल, वरूण मित्तल, विद्याराम राठौर, गिर्राज अर्गल, शुशील मंगल, रोहित बंसल, कमल गुप्ता एवं स्कूल प्रबंधन से प्रिंसिपल मेघसिंह सिकरवार एवं उनका पूरा स्टाफ उपस्थित रहा !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!