रोटरी क्लब डबरा शुगर सिटी ने डिस्ट्रिक पेन प्रोजेक्ट “END POLIO” अभियान सिविल हॉस्पिटल डबरा में चलाया।
जिसमे नवजात शिशुओं को पोलियो वैक्सीन पिलाई साथ ही पोलियो वैक्सीन को, बच्चों को देना कितना महत्वपूर्ण है, इसके महत्व को समझाया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डबरा बीएमओ डॉ.आलोक त्यागी जी उपस्थित रहे, सहप्रांत पाल संजीव जैन, क्लब अध्यक्ष डॉ नितिन मंगल, सेक्रेट्री सतीश अग्रवाल, के.एन चौरसिया, आशु ग्रोवर, सुनील ग्रोवर, मनोज मोदी आदि लोगों उपस्थित रहें।
Add Comment