बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर आध्या द्वारा पवनपुरी स्थित मधुबन पार्क में बैंच एवं ब्लॉक पाथवे का उद्घाटन डी जी ई राहुल श्रीवास्तव एवं उनके दो रोटेरियन साथी जो ग्वालियर से पधारे हैं उनके द्वारा किया गया।
जिसमें रोटरी क्लब बीकानेर से मनीष तापड़िया, श्रेयांश जैन, श्याम जी इनरव्हील क्लब से एकता जी, रोटरी क्लब बीकानेर आध्या से एजी शिल्पा कुमावत, प्रेसिडेंट माया चांडक, सचिव शीला सांखला, निशिता सुराणा, भारती गहलोत, दीपिका चौधरी, कंचन कोठारी, सुषमा मोहता आदि आध्या रोटेरियन साथियों एवं इस स्थान के निवासी और उनके बच्चे उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि रोटरी क्लब आध्या द्वारा मधुबन पार्क में साफ सफाई एवम पौधारोपण किया जाता रहा है। रोटरी आद्या द्वारा मधुबन पार्क की सफाई कर विभिन्न प्रकार के पौधे एवं वृक्ष लगाए गए ।जिसमें पूरे आध्या रोटरी परिवार का सहयोग रहा। वृक्षों में मुख्यतः नीम, अशोक, चंपा, कनेर बेलपत्र आदि वृक्षों का रोपण किया गया । उल्लेखनीय है कि अब इस पार्क का पूरा सार संभाल का कार्य रोटरी आध्या द्वारा संभाल लिया गया है तथा वहीं इसे गोद लेकर इस की सार संभाल करेगी।
Add Comment