राजस्थान ( बीकानेर )
रोटरी क्लब बीकानेर मरुधरा के कोषाध्यक्ष रोटेरियन शकील अहमद ने बताया कि दिनांक 12 अगस्त को प्रातः कालीन 9:00 बजे डूंगरगढ़ लखासर टोल नाका पर आने वाले भारी वाहन ड्राइवर भाईयो व उनके साथ सह चालको की आंखों की निशुल्क जांच कर उन्हे नेत्र अनुसार आंखों की जांच कर के उचित नंबर के आधार पर 101 चश्मा वितरित किये गए।
ऐसा इसलिए किया जा रहा है की ये ड्राइवर भाई समय की कमी से अपनी आंखों की जांच नही करवा पाते हैं और ना ही कोई उचित इलाज करवा सकते हैं।
रोटरी मरुधरा के इस सेवा प्रकल्प में हमारे साथ बीकानेर स्वास्थ्य विभाग सीएमएचओ स्टाफ व यातायात विभाग का भी सहयोग रहा,एस के मेमोरियल सेवार्थ हॉस्पिटल से डॉ अमित सिंह, डॉ कमलेश कुमार मील का सहयोग रहा, और लखासर टोल प्लाजा के प्रबंधक श्रीराधे कुमावत जी, टोल पैरामेडिकल स्टाफ में सहदेव जी एवं अमित जी सहयोगी रहे, साथ ही उम्मेद सिंह वह दीपक यादव जी ने अपनी सेवाएं प्रदान करी
डुनेक मोटर द्वारा चश्मो का सहयोग प्रदान किया गया
रोटरी क्लब मरुधरा की तरफ से रोटे मनोज गुप्ता रोटे शकील अहमद व रोटे सुधीर भार्गव ने अपना सहयोग प्रदान किया
Add Comment