बीकानेर।रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन के अंतर्गत रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन आगामी 15 सितम्बर 2024 को विंग्स इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऑडिटोरियम में नेशन बिल्डर अवार्ड 2024 का आयोजन करेगा। इस कार्यक्रम में बीकानेर के विभिन्न निजी विद्यालयों के 51 समर्पित शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
इस पुरस्कार का उद्देश्य उन शिक्षकों को सम्मानित करना है जो विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास और राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। शिक्षकों की अनुकरणीय सेवा, समर्पण और विद्यार्थियों के समग्र विकास में उनके योगदान के लिए उन्हें इस अवसर पर सराहा जाएगा।
कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य अतिथि और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व मौजूद रहेंगे, जो शिक्षा के महत्व और समाज निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर अपने विचार साझा करेंगे। इसके पश्चात नेशन बिल्डर अवार्ड के अंतर्गत शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन के अध्यक्ष आरटीएन सीएस गिरिराज जोशी ने बताया कि यह आयोजन शिक्षा और साक्षरता के क्षेत्र में क्लब की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि समाज के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन सभी संबंधित पक्षों से इस कार्यक्रम में भाग लेने और इसे सफल बनाने की अपील करता है।
Add Comment