अलवर।रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3053 के रोटरी प्रीमियर लीग की आज आर आर कॉलेज ग्राउंड में भव्य समारोह के साथ शुरुआत हो गई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम रोटरी गान एवं फिर राष्ट्रीय गान के साथ सत्र की शुरुआत हुई।
ज़िला प्रांतपाल पवन खंडेलवाल एवं पूर्व ज़िला प्रांतपाल हरीश गौड़ का सभी 7 टीमो से परिचय कराया गया एवं मैच के ड्रा भी निकाले गये। ड्रा के अनुसार अजमेर टीम को बाई दिया गया और इस तरह से उसे सीधे सेमीफ़ाइनल खेलने का अवसर मिलेगा। प्रथम मैच अलवर टाइगर का ग्वालियर चंबल पैंथर्स के साथ खेला गया जिसमें अलवर टाइगर्स ने 15 ओवर के मैच में 127 रन बनाये जिसके जवाब में ग्वालियर चंबल पैंथर्स टीम 6 विकेट पर 110 रन ही बना सकी। इस तरह से अलवर टाइगर्स कप्तान ओमवीर सिंह के 40 गेंदों पर बनाये गये 75 रनों की बदौलत मैच जीत गये।
दूसरा मैच बीकानेर ब्लास्टर का भिवाड़ी चैंपियन के साथ हुआ जिसमें बीकानेर ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 187 रन बनाये जिसके जवाब में भिवाड़ी की पूरी टीम मात्र 82 रन ही बना सकी।
अंतिम मैच अलवर रॉयल्स का ग्वालियर जयविलास जगुआर के साथ हुआ जिसने ग्वालियर जयविलास ने 15 ओवर में 145 रन बनाये जिसके जवाब में अलवर रॉयल्स की पूरी टीम मात्र 107 रन ही बना सकी ।
अंत में कल अजमेर रॉक्स, अलवर टाइगर्स, बीकानेर ब्लास्टर एवं ग्वालियर जयविलास जगुआर का सेमीफ़ाइनल एवं फिर जीतने वाली टीम का फाइनल मैच होगा। रोटेरियअन अर्पित गुप्ता ने बताया कि जीतने वाली टीम को ट्रॉफी डेकेथलॉन की तरफ़ से दी जाएगी।
Add Comment