रोटरी क्लब बीकानेर की स्थापना को 71 वर्ष हो चुके हैं। रोटरी क्लब बीकानेर के लिए यह गर्व के बात है कि रोटरी क्लब बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष डॉ डी.आर. छल्लानी एवम् पूर्व प्रांत पाल अनिल माहेश्वरी ने अपने जीवन के 40 वर्ष से अधिक समय सामाजिक सेवा में दिये है एवम् आज भी सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।
रोटरी प्रांत 3053 के जोधपुर में आयोजित वार्षिक अधिवेशन में डॉ डी.आर.छलानी एवं पूर्व प्रांतपाल अनिल माहेश्वरी को सम्मानित किया गया।
संयोग से आज डॉ डी.आर.छलानी का जन्म दिवस भी था, इसी क्रम में डॉ डी.आर छलानी को District से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं उपहार निवास स्थान पर पीजी अरुण प्रकाश गुप्ता पीजी अनिल माहेश्वरी, बीके गुप्ता, सहायक प्रांतपाल संजय छिंपा एवं अध्यक्ष हरीश कोठारी द्वारा भेंट किया गया।
क्लब परिसर में आयोजित आज की साप्ताहिक मीटिंग में पीडीजी अनिल जी महेश्वरी को पूर्व अध्यक्ष एस.जी सोनी एवं रोटे. दीनदयाल व्यास(अध्यक्ष 2025-26)ने ऊपरना पहना कर सम्मानित किया तथा District से प्राप्त प्रशस्ति पत्र एवं उपहार भेंट किया।
Add Comment