अजमेर। रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो की ओर से ऑल सेंट स्कूल में प्रोजेक्ट कोर्डिनेट डा ज्योत्सना चांदवानी के नेतृव में ऑल सेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक हजार बच्चों को जेएलएन अस्पताल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर प्रमोद पारेख और पीडियाट्रिशन डॉक्टर जेपी नारायण के माध्यम से स्वास्थ्य एवं सीपीआई के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने विस्तृत रूप से बताया कि सीपीआर द्वारा 15 मिनट में जब तक उन तक मेडिकल सुविधा पहुंचे,किस प्रकार एक आदमी की जान बचाई जा सकती है , साथ ही विशेष रूप से आज कीयुवा पीढ़ी में दिन प्रतिदिन सुसाइट के मामले बढ़ रहे हैं , उसको कैसे रोका जा सकता है इस संबंध में बच्चो को विशेष तोर पर समझाया गया और ऐसी स्थिति में अपने आप को प्रेशर कुकर की तरह बिल्कुल स्टीम अप ना होने दे अपनी समस्याएं एवं विचारों को माता-पिता,दोस्तों अथवा रिश्तेदारों से साझा करें आपकी टेंशन कम होगी और जीवन आगे भी बहुत लंबा है अपने ऊपर टेंशन को हावी नही होने दे इस सब के बारे में डॉक्टरो के द्वारा बच्चो को जानकारी दी गई रोटरी क्लब अजमेर मेट्रो के तत्वाधान से रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन एमटी वाधवानी, प्रोजेक्ट कोर्डिनेट डा ज्योत्सना चांदवानी, सकेट्ररी ज्योति चांदवानी, ऋतंभरा राणावत क्लब के पूर्व अध्यक्ष नरेशभाटिया एवं जिलासह-अध्यक्ष मीना भाटिया उपस्थित रहे इसके अतिरिक्त ऑल सैंट स्कूल के प्रिंसिपल श्री पीयूष कुमार जी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।



Add Comment