बीकानेर। रोट्रेक्ट क्लब ऑफ बीकानेर द्वारा 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर क्लब ऑफ बीकानेर द्वारा 77 वें स्वत्रंतता दिवस पर क्लब साथियो सहित राजकीय माध्यमिक विद्यालय खान कॉलोनी स्थित बच्चो को स्टेशनरी किट और मिठाई करवा कर मनाया गया।
संयोजक मयंक पुरोहित और देवेंद्र पुरोहित ने हमे बताया किस प्रकार ध्वजारोहण करके स्वतंत्र दिवस सरकारी स्कूल के इन बच्चो के साथ मनाया गया।
रोट्रेक्टर पवन राठी ने हमे बताया किस प्रकार बच्चो ने अलग अलग प्रस्तुति दे कर आज़ादी का यह महोत्सव हर्षा
उल्लास के साथ बनाया।
इस मौके पर डी.आर.आर गौरव जी मूंधरा, अंकित चांडक ओर अंकित डागा आदि मौजूद रहे।
Add Comment