नागौर के डीडवाना क्षेत्र में छापरी टोल प्लाजा के पास हाइवे पर रविवार सुबह ट्रक और रोडवेज बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। इसमें करीब 12 यात्री घायल हो गए। आसपास के लोगों ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डीडवाना अस्पताल में भर्ती करवाया।
छापरी टोल प्लाजा के पास सुबह करीब 9 बजे ट्रक और बस की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। रोडवेज बस कुचामन से डीडवाना जा रही थी। अचानक तेज गति से आ रही ट्रक ने रोडवेज बस को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी की रोडवेज बस सड़क किनारे खाई की तरफ पलट गई। हादसे में 12 सवारियों को गंभीर चोटे आई है। आसपास के लोगों व डीडवाना पुलिस ने सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से डीडवाना अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां घायलों का इलाज चल रहा है। घटना के बाद हाईवे पर 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात संभाले। इसके बाद क्रेन से दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर जाम खुलवाया।
घायलों के परिजन पहुंचे अस्पताल
घायलों का डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल में इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिजन भी बड़ी संख्या में अस्पताल में पहुंचे है।
Add Comment