NATIONAL NEWS

रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे सहित चार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में, बीकानेर में कोई बड़ी वारदात करने की थी योजना, पुलिस ने छह अवैध पिस्तौल तथा 10 जिंदा कारतूस भी किए बरामद

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर पुलिस ने रोहित गोदारा गैंग के गुर्गे माधव पारीक सहित चार अपराधी गिरफ्तार किए हैं।ये बीकानेर में कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में थे। पुलिस ने इनसे छह अवैध पिस्तौल तथा 10 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने आज आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस ने लंबे समय से वांछित इनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक को सिलीगुड़ी पश्चिम बंगाल से गिरफ्त में लिया है। माधव पारीक रोहित गोदारा गैंग का गुर्गा है।बीकानेर पुलिस ने 6 अवैध पिस्टल व 10 अवैध जिंदा कारतूस तथा हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक से 2 अवैध पिस्टल बरामद किए हैं। वांछित अभियुक्त हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक नयाशहर, मुक्ताप्रसाद थाने के आर्म्स एक्ट व हत्या के प्रयास के प्रकरण में वांछित था। उसपर अलग-अलग पुलिस थानों में कुल 08 प्रकरण दर्ज है।


ईनामी अपराधी हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक ने घटना करने के बाद यूपी, दिल्ली, छतीसगढ, बिहार, जम्मू कश्मिर, काठमाण्डु, दार्जिलिंग, सिक्किम, सिलिगुडी (प. बंगाल) आदि जगह फरारी काटी है।
वह रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य व पैरोल से फरार राहुल रिनाउ से लगातार सम्पर्क में रहकर नई वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था। इसके लिए उसने बडी मात्रा में मध्यप्रदेश से अवैध हथियार मंगवाए थे जिस पर बीकानेर के अलग-अलग थानों में दर्ज हुये अवैध आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज हैं।
बीकानेर पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है तथा रोहित गैंग से जुडे बदमाशों की जल्द गिरफ्तारीयां होने की उम्मीद है।
हिस्ट्रीशीटर माधव पारीक को दस्तयाब करने वाली टीम में श्री संदीप पूनियां उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर, श्री दिलीपसिंह सउनि, श्री दीपक यादव हैडकानि, श्रीराम, श्री शिवप्रकाश कानि शामिल रहे।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पारीक ने बीकानेर में परिवादी तपेश
चौधरी पर जान से मारने की नियत से अवैध पिस्टल से फायरिंग की थी इस
प्रकरण में वांछित ईनामी अपराधी माधव पारीक को गिरफ्‌तार करने के लिए
ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर व तेजस्वनी गौतम आईपीएस
पुलिस अधीक्षक बीकानेर व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दीपक कुमार
शर्मा व वृताधिकारी सदर रमेश कुमार आईपीएस व वृताधिकारी नगर
श्रवणदास संत आरपीएस ने टीम गठन कर उक्त रोहित गोदारा गैंग का खास
गुर्गा की तलाश व गिरफ्तार करने के आदेश दिए, जिस पर टीम के द्वारा लगातार कार्य करते हुए एक विश्वसनीय सूचना हाथ लगी कि रोहित गोदारा के द्वारा 04 अप्रैल को पुलिस थाना डूंगरगढ में परिवादी से वाईस रिकॉर्ड भेजकर 5 करोड रूपये की फिरौती की मांग की गई व रोहित गोदारा ने अपनी गैंग के सक्रिय सदस्य व वांछित ईनामी अपराधी माधव

पारीक से सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में परिवादी की रेकी करवाई थी । इस
सूचना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक स्वयं के सुपरविजन में
विक्रम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना नयाशहर, संदीप पूनियां उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर व श्री दीपक यादव हैडकानि टीम का गठन किया गया तथा ईनामी अपराधी माधव पारीक को दस्तयाब कर गिरफतार करने के आदेश दिए गए। जिस पर इस टीम ने मुल्जिम को दस्तयाब करने हेतु कार्य प्रारभं किया।
मुल्जिम को गिरफ्तार करने के लिएसाईबर सैल टीम ने तकनिकी व मुखबिरी रूप से कार्य प्रारंभ किया जिससे यह तथ्य सामने आये कि उक्त मुल्जिम रोहित गोदारा गैंग से जुडा हुआ है व किसी बडी वारदात की कार्य योजना बना रहा है। ईनामी बदमाश माधव पारीक तक पंहुचने में बीकानेर पुलिस को बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा। साईबर सैल ने मुल्जिम माधव पारीक की सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में
होने का इनपुट ट्रेस किया गया। इस इनपुट पर कार्य करने हेतू व मुल्जिम को दस्तयाब करने हेतू पुलिस अधीक्षक महोदया ने त्वरित प्रभाव से टीम प्रभारी संदीप पूनियां उनि थानाधिकारी पुलिस थाना जसरासर, दिलीपसिंह सउनि, दीपक यादव हैडकानि, श्रीराम, शिवप्रकाश कानि को सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) की तरफ रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा बडी लगन से साईबर सैल द्वारा प्राप्त इनपुट को ट्रेस आउट करने हेतू कार्य प्रारंभ किया। पुलिस के कठोर परिश्रम करते हुये उक्त वांछित ईनामी मुल्जिम माधव पारीक को सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में कॉलोनी/आवासीय से दस्तयाब किया गया । मुल्जिम माधव पारीक से दौराने पूछताछ में सामने आया कि घटना करने के बाद फरारी के लिये वह यूपी, दिल्ली, छतीसगढ,बिहार, जम्मू कश्मीर, काठमाण्डू, दार्जिलिंग, सिक्किम, सिलिगुडी (प. बंगाल) में रह रहा था। बीकानेर पुलिस की साईबर टीम के द्वारा अपराधी की सिलीगुडी (पश्चिम बंगाल) में रहने की सूचना जुटाई। अपराधी पुलिस से बचकर, मुल्जिम को पकडने में सफलता प्राप्त की। छुपने के लिए मुलजिम पूरे दिन घर में छुपा रहता था। इस बदमाश को पकडने के लिये पुलिस ने भी अपना हुलिया बदलकर उक्त कॉलोनी में एक-एक घर चिन्हित किया। पुलिस ने अन्य मामलों सहित माधव पारीक पुत्र स्वरूपशंकर उर्फ हरिश कुमार पारीक उम्र 20 साल निवासी पाबूबारी के अन्दर, पारीक चौक पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर। चेतनसिंह राठौड पुत्र किशोर सिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल निवासी भवानी होटल के
पीछे सुनारों की बगीची के सामने गंगाशहर रोड पुलिस थाना कोटगेट बीकानेर।करणपाल राजपूरोहित पुत्र शिव किशन राजपूरोहित जाति राजपूत उम्र 22 सालनिवासी गली नम्बर 3 हनुमान हत्था पीएस सदर जिला बीकानेर। 04 गौरव पालिवाल पुत्र नन्दलाल पालिवाल जाति ब्राहम्ण उम्र 25 साल निवासी पुष्करणा विद्यालय के पास पुलिस थाना नयाशहर जिला बीकानेर को गिरफ्त में लिया है।
कार्यवाही करने वाली टीम में श्री मनोज शर्मा पुनि थानाधिकारी कोटगेट, श्री ब्रजभूषण पुनि थानाधिकारी सदर, श्री विक्रम उनि थानाधिकारी नयाशहर, श्री गौरव बोहर उनि, श्रीमति मोनिका उनि, श्री दिलीपसिंह सउनि, श्री सुनील हैडकानि, श्री दीपक यादव हैडकानि, श्री शीशराम हैडकानि, श्री सवाईसिंह हैडकानि, श्री राजूराम हैडकानि, श्रीराम कानि शिवप्रकाश कानि, सूर्यप्रकाश कानि, श्री लालाराम कानि, श्री कृष्णकुमार कानि, श्री रमेशकुमार कानि, श्री चानणराम कानि, श्री श्रवण कानि व श्री नीरज कानि शामिल रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!