लालू से ED की 10 घंटे पूछताछ…रात 9 बजे छोड़ा:लैंड फॉर जॉब घोटाले में 50 से ज्यादा सवाल किए, जवाब हां या ना में दिए
पटना
पूछताछ के बाद ED दफ्तर से बेटी मीसा भारती के साथ निकले लालू। राबड़ी आवास जाएंगे।
लैंड फॉर जॉब्स मामले में सोमवार को ED ने लालू यादव से 10 घंटे पूछताछ की। पटना के ED दफ्तर में सुबह 11 बजे से शुरू हुआ सवाल-जवाब का दौर रात 9 बजे जाकर खत्म हुआ।
ED सूत्रों के मुताबिक, ED ने आरजेडी सुप्रीमो लालू से 50 से अधिक सवाल किए। उन्होंने ज्यादातर जवाब हां या ना में ही दिया।
बिहार सरकार से बाहर होने के अगले ही दिन लालू यादव पर एक्शन लिया गया है। पूछताछ के लिए उन्हें ED दफ्तर बुलाया गया। अपनी बेटी मीसा भारती के साथ लालू सुबह 11 बजे पहुंचे थे। लालू के निकलते ही समर्थकों ने नारे लगाए।
लालू से ये सवाल पूछे गए
- नौकरी के बदले जमीन का कॉन्सेप्ट क्यों आया?
- ह्रदय नारायण चौधरी से संपर्क कैसे हुआ?
- दानापुर में 12 से अधिक लोगों को जमीन के बदले नौकरी दी। क्या कहना है?
पूछताछ के दौरान मीसा ने ऑफिस के सामने मंदिर में पूजा की, लालू के लिए ED ऑफिस में ही खाना पहुंचाया। 2 बार दवा भी पहुंचाई।
शाम को मीसा भारती फिर ED ऑफिस के गेट पर पहुंचीं। उन्होंने CRPF जवानों से कहा कि पापा से मिलने दीजिए, फिर नारेबाजी कर रहे समर्थकों को चुप कराया। कहा- शांत रहिए नहीं तो ये लोग और समय लगाएंगे।
Add Comment