लूणकरणसर।भैरव मंदिर के जीर्णोद्वार के बाद आज मंदिर में पुजारी पोकर नाथ ने भव्य जोत जलाई । पैदल यात्रियों ने मंदिर में दर्शन किए ।
अशोक प्रजापत , शुशील प्रजापत, रोहित,मोहित, हरिओम, आरती प्रजापत ने भेरूँ जी मंदिर में भव्य ज्योत के साथ ध्वजा चढ़ाई व सवा मणि का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया । इस दौरान मंदिर में भव्य सुंदरकांड पाठ भी किया गया । कार्यक्रम में सुमेर मल बैद, गोगामेड़ी के अध्यक्ष रामेश्वरनाथ भादू, चांद नाथ, विजयपाल गुलेरिया, मोहन महाराज ,स्वरूप नाथ,गरीब नाथ इत्यादि उपस्थित रहे।

Add Comment