लेडी टीचर ने 5 साल के मासूम को पीटा:हाथ फ्रेक्चर; मां ने एसपी को शिकायत की तो FIR, सरवाड़ पुलिस जांच में जुटी
फाइल इमेज
केकड़ी जिले के एक सरकारी स्कूल में लेडी टीचर की ओर से पांच साल के मासूम से मारपीट करने का मामला सामने आया है। मासूम की मां ने बच्चे का हाथ फ्रेक्चर होने पर केकड़ी हॉस्पिटल में उपचार कराया। इस मामले में एसपी को शिकायत देने के बाद सरवाड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रामसर-नसीराबाद हाल फतेहगढ निवासी सोनू खारोल पत्नी दिनेश खारोल ने केकड़ी एसपी को शिकायत दी। जिसमें बताया कि वह सब्जी बेचकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करती है। उसका 5 साल का बेटा कार्तिक खारोल राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल की कक्षा 2 में पढ़ता है। स्कूल की टीचर सुनीता बैरवा ने उसे बिना कारण के परेशान करती हैं। पढ़ाई के बजाय अन्य काम करवाती हैं। जब बेटे ने घर आकर बताया तो उसने स्कूल में टीचर से 5 दिसम्बर को शिकायत की।
इसके बाद टीचर सुनीता ने बेटे के साथ मारपीट की तथा उसका हाथ मरोड़ दिया। बेटा रोते हुए घर आया तो उसका घर पर इलाज किया। इसके बाद जब टीचर को टोका तो उसने धमकाया और जाति सूचक शब्दों से प्रताड़ित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। बेटे के हाथ में ज्यादा दर्द होने पर 8 दिसम्बर को केकडी राजकीय चिकित्सालय में दिखाया। एक्सरे किया और हाथ में फ्रेक्चर आने पर उसके पट्टा बांध दिया गया। इसकी शिकायत थाने पर की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसपी के आदेश पर अब सरवाड़ थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Add Comment