NATIONAL NEWS

लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को मजबूत करने के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने की कोर कमेटी की घोषणा

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव सुंदरलाल बेनीवाल ने बताया कि आज भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहीदी दिवस के अवसर पर जिला सांगठनिक कमेटी की बैठक श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम भगत सिंह,सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि दी गई, इसके पश्चात लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के तहत बीकानेर लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार गोविंद राम मेघवाल को विजयी बनाने के लिए चुनावी रणनीति तय करते हुए सीपीआईएम की कोर कमेटी का गठन किया गया। जिसमें गिरधारी लाल महिया अध्यक्ष, सुंदरलाल बेनीवाल सचिव, डॉ सीमा जैन मीडिया प्रभारी, लालचंद भादू कोऑर्डिनेटर, मोहन भादू कार्यालय प्रभारी, जेठाराम लाखुसर बीकानेर सदर प्रभारी, बजरंग छिपा बीकानेर पूर्व प्रभारी, मूलचंद खत्री बीकानेर पश्चिम प्रभारी, मुखराम गोदारा श्री डूंगरगढ़ प्रभारी, राम प्रताप पटीर लूणकरणसर प्रभारी, कैलाश बेनीवाल कोलायत प्रभारी, घेवर मेघवाल खाजूवाला प्रभारी, अशोक ढाल नोखा प्रभारी, सुनील गोदारा अनूपगढ़ प्रभारी, शोभा सिंह ढिल्लों घड़साना प्रभारी, नियुक्त किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सीपीआईएम के राज्य कमेटी सदस्य डॉ. सीमा जैन ने कहा की देश और संविधान को बचाने के लिए इंडिया एलाइंस को अनिवार्य रूप से सफल बनाना ही होगा। यह चुनाव केवल सरकार बनाने के लिए ही नहीं बल्कि देश बचाने के लिए भी लड़ा जा रहा है और इस लड़ाई में तमाम सेकुलर ताकतें एकजुट होकर अपना दायित्व निभाएं। सीपीआईएम राज्य कमेटी सदस्य लालचंद भादू ने कहा की इंडिया एलाइंस को मजबूत करते हुए नफरत की राजनीति को बढ़ावा देने वाली झूठी मोदी सरकार के खिलाफ हमें यह चुनाव लड़ना है। इसी क्रम में श्री डूंगरगढ़ के पूर्व विधायक गिरधारी लाल महिया ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी तन मन और धन से इंडिया गठबंधन को मजबूत करेगी। इसी क्रम में 26 मार्च को श्री डूंगरगढ़ में विशाल कार्यकर्ता का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और शीघ्र ही अन्य क्षेत्रों में भी कार्यकर्ता सम्मेलन तय किए जाएंगे सीपीआईएम के कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जोर-शोर से शामिल होंगे और इस तानाशाह सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ तमाम कार्यकर्ता अपना दायित्व निभाएंगे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!