ल्यॉल पब्लिक स्कूल में कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि
बीकानेर। ल्यॉल पब्लिक स्कूल में कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शाला की प्राचार्य डॉ अंजू पोपली ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारत में हर 26 जुलाई को मनाया जाता है, 1999 में लद्दाख में उत्तरी कारगिल जिले के पर्वत शिखर पर पाकिस्तानी सेना को उनके कब्जे वाले पदों से हटाने के लिए कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के लिए मनाया जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से देश प्रेम के जज्बे को जगाने और देश सेवा के लिए सर्वस्व अर्पित करने की अपील की। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा देश सेवा के जज्बे से ओतप्रोत नाटकों का मंचन, देश प्रेम के गीत सहित अनेक प्रस्तुतियां दी गई।
केएस के अंत में बच्चों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
Add Comment