
राजस्थान प्रांतीय शाकद्वीपीय ब्राह्मण महासभा के पूर्व संगठन मंत्री व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यप्रकाश शर्मा के निधन पर आज शिव शक्ति सदन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । प्रांतीय अध्यक्ष सत्यदीप शर्मा ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सूर्यप्रकाश समाज की धूरी के रूप में समाजसेवा से जुड़े रहे तथा जीवनपर्यन्त समाज के विकास के सहयोगी बने । शाकद्वीपीय ब्राह्मण बंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आर के शर्मा ने शब्दांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक योगदान पर प्रकाश डाला । उन्होने कहा कि वे समाज के उत्थान में विभिन्न प्रकार से सहयोगी रहे । तन मन व धन से वे सभी कार्यो के सहयोगी रहे । मनोज शर्मा कोच साहब ने उनके खेलों के प्रति लगाव व क्रिकेट, वॉलीबाल, कैरम, बैंच प्रेस के साथ पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन देने में उनके प्रयासों के बारे में बताया । पार्षद दूलीचंद शर्मा ने सूर्य प्रकाश के निधन पर शोक प्रकट करते हुए समाज के लिये एक अपूरणीय क्षति बताया । उच्च शिक्षा समिति के महेश कुमार भोजक ने समाज को शिक्षित करने में उनकी वर्षो पहले शुरू की गई योजना तथा वर्तमान में उच्च शिक्षा के लिये उनके योगदान की सराहना की । महासचिव संजय शर्मा ने अपने सामाजिक गुरू सूर्यप्रकाश शर्मा को श्रद्धांजलि देने के साथ कार्यक्रम का संचालन किया । जिम प्रशिक्षक हेमंत शर्मा, , जतिन शर्मा, गुलाबदेवी, मनोज सेवग मनसा महाराज, प्यारे लाल, दुर्गादत्त भोजक, श्रीमती विजियादेवी, रेखा, सीमा, सुधा, राजेश, उमेश शर्मा, श्याम सुंदर ने उनके सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा रहेगी । अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की । शोक सभा में अनेक युवा व मातृशक्ति ने उपस्थिति दर्ज करवाई ।
Add Comment