GENERAL NEWS

वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी में भारतीय टीम फाइनल में

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर- बीकानेर- चैक रिपब्लिक / यूरोप के चैक रिपब्लिक में 22 जून से चल से चल रही पैरा वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी प्रतियोगिता में भारतीय कम्पाउन्ड तीरंदाजी टीम ने फाइनल में प्रवेश कर लिया । राजस्थान तीरंदाजी संघ के महासचिव सुरेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि चेक रिपब्लिक में भारतीय पैरा टीम में राजस्थान के स्टार तीरंदाज श्याम सुंदर स्वामी व जम्मू के राकेश कुमार की जोड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहला मैच बाई, दूसरा ब्रिटेन और सेमीफाइनल मुकाबला फ्रांस के साथ खेला गया सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय तीरंदाजी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दो अंकों की लीड के साथ फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय तीरंदाजी टीम के कोच अनिल जोशी ने चेक रिपब्लिक से बताया कि 29 जून को इरान के साथ बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। जोशी ने बताया कि पेरिस मे पैरा ओलंपिक से ठीक पहले यह वर्ल्ड रैंकिंग तीरंदाजी टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, इस टूर्नामेंट में लगभग सभी खिलाड़ी पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई तीरंदाज हिस्सा ले रहे हैं ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!