वसुंधरा राजे और गजेंद्र सिंह शेखावत नहीं, सरप्राइज दे सकते हैं ये 9 नाम! देखें पूरी सूची
जयपुर: राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इस पर शाम 4 बजे बाद पर्दा उठ जाएगा। मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए चौंकाने वाला नाम आने के बाद अब राजस्थान की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। राजस्थान में अब नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर जमकर अटकलें लगाई जा रही हैं। पूरे प्रदेश की सियासत में चर्चा है कि क्या मध्यप्रदेश के बाद राजस्थान में भी ऐसा ही चौंकाने वाला नाम आएगा। कहा जा रहा है कि अब तक सियासत में मुख्यमंत्री की रेस में नहीं था, वो नाम ही आगे आने वाला है।
पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अब तक सियासत को चौंकाने वाले फैसले किए हैं। ऐसे में कयास है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम तय हो चुका है। केवल अब रस्म अदायगी बाकी है। इस लिस्ट में देखें आखिर मुख्यमंत्री की लिस्ट में कौन कौन सा सरप्राइजिंग नाम हो सकता है…
अलवर शहर से संजय शर्मा
संभावितों में पहला नाम अलवर शहर से निर्वाचित विधायक संजय शर्मा का है। 9087 वोटों के अंतर से जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं।
पुष्पेंद्र सिंह राणावत की खुल सकती है किस्मत
पुष्पेंद्र सिंह राणावत पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र से छह बार विधायक चुने गए हैं।
अजमेर से अनिता भदेल
पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहीं अनिता भदेल का नाम भी चौंका सकता है। अजमेर दक्षिण विधानसभा सीट से निर्वाचित होकर पहुंची हैं।
प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी
पीएम मोदी के खास माने जाने वाले चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी की किस्मत खुलने की भी संभावनाएं जताई जा रही है। हालांकि सीपी जोशी को पार्टी ने विधानसभा चुनाव नहीं लड़ाया लेकिन अगर गैर विधायकों में से किसी युवा नेतृत्व को अवसर दिया गया तो सीपी जोशी का नाम पहले नंबर पर बताया जा रहा है।
सांसद से विधायक बनीं दीया कुमारी
राजसमंद से सांसद रहते विधानसभा चुनाव लड़ाया गया। जयपुर राजघराने की पूर्व सदस्य दीया कुमारी ने वर्ष 2013 में राजनीति में एंट्री की। उन्होंने सवाई माधोपुर से चुनाव लड़ा और पहली बार विधायक बनीं। जयपुर की विद्याधर नगर सीट से टिकट दिया। दीया कुमारी ने रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की। मुख्यमंत्री के लिए दीया की किस्मत का ताला खुल सकता है।
कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़
पूर्व ओलंपियन कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को बीजेपी ने सबसे सुरक्षित सीट से चुनाव लड़वाया। वे जयपुर ग्रामीण सीट से दो बार लोकसभा सांसद रह चुके हैं। झोटवाड़ा से विधायक बनकर विधानसभा में एंट्री कर रहे हैं।
जयपुर की सांगानेर सीट से भजन लाल
भरतपुर के रहने वाले भजनलाल शर्मा ने जयपुर के सांगानेर से चुनाव जीता है। इनके लिए मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटा था।
सुनील बंसल भी रेस में
सरप्राइज लिस्ट में सुनील बंसल का भी नाम हो सकता है। जयपुर के पास कोटपूतली के रहने वाले बंसल पहले राजस्थान में ही कार्य करते थे लेकिन वर्ष 2014 में उन्हें यूपी का प्रभारी बनाकर भेजा।
पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी
वासुदेव देवनानी की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पृष्ठभूमि के कारण बीजेपी के संभावित सीएम चेहरे के रूप में चर्चा है। अजमेर उत्तर विधानसभा सीट में वे लगातार चौथी बार विधायक बने हैं।
Add Comment