वसुंधरा राजे ने करवाई थी BJP में एंट्री, कर्नल सोनाराम की फिर कांग्रेस में वापसी, जानिए कहां से लड़ेंगे चुनाव
भाजपा के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम एक बार फिर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। कर्नल सोनाराम को कांग्रेस सचिन पायलट समर्थक हेमाराम चौधरी की गुढ़ामालानी सीट से प्रत्याशी बन सकती है। इसकी पुष्टि हेमाराम चौधरी ने एक्स पोस्ट के जरिए कर दी है। हेमाराम चौधरी ने सोनाराम के गुढ़ामलानी से नामांकन पत्र दाखिल करने की जानकारी दी है।
जैसलमेर/जयपुर : राजस्थान में विधानसभा चुनाव के चलते जमकर उठापटक जारी है। इसी से जुड़ा रविवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ। बीजेपी के पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम ने कांग्रेस ज्वाइन कर सियासत में नया हड़कंप मचा दिया हैं। कर्नल सोनाराम ने दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। उनके गुढ़ामालानी विधानसभा सीट से हेमाराम चौधरी की जगह चुनाव लड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। इसको लेकर मौजूदा विधायक और सचिन पायलट समर्थक हेमाराम चौधरी ने भी ट्वीट कर इसके स्पष्ट संकेत और समर्थन दिया हैं।
मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता
सियासत में पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम के काफी समय से कांग्रेस में शामिल होने की कयास लगाए जा रहे थे। इस दौरान रविवार शाम उन्होंने दिल्ली में कांग्रेस की सदस्यता ज्वॉइन की। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे मौजूद थे। जहां उन्होंने उन्हें दुपट्टा ओढ़ाकर कर विधिवत रूप स कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई। कर्नल सोनाराम की कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण करने के बाद राजस्थान के सियासत में हलचल पैदा हो गई है। वहीं राजनीतिक जानकार इस घटनाक्रम के कई मायने निकल रहे हैं।
हेमाराम चौधरी ने पुष्टि की 6 नवंबर को भरेंगे फॉर्म
बता दें कि गुढ़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हेमाराम चौधरी ने इस बार चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। इसके चलते सियासत में चर्चा है कि हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने से इनकार करते के कारण ही कर्नल सोनाराम चौधरी की घर वापसी हुई हैं। कांग्रेस में शामिल कर सोनाराम को हेमाराम चौधरी के स्थान पर गुढ़ामालानी से टिकट दी जाएगी। इसकी पुष्टि मौजूदा विधायक हेमाराम चौधरी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करके की है।
इसमें उन्होंने कहा कि गुढ़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कर्नल सोनाराम चौधरी 6 नवंबर सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि वह भी उनके नामांकन रैली में भी शामिल होंगे। हालांकि कांग्रेस ने कर्नल सोनाराम का गुढ़ामालानी से टिकट की ऑफिशियल घोषणा नहीं की है।
जसवंत सिंह का टिकट काटकर सोनाराम को लाया था बीजेपी में
कर्नल सोनाराम कांग्रेस के नेता रह चुके हैं। उन्होंने 1994 में सेना में कर्नल पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ली। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वॉइन की थी। सोनाराम तीन बार सांसद निर्वाचित हुए। 2008 से 2013 तक विधानसभा के सदस्य भी रहे। इस बीच 2014 में वसुंधरा राजे ने उन्हें भाजपा में शामिल करवा दिया। इस दौरान वसुंधरा ने अपने प्रतिद्वंदी जसवंत सिंह का टिकट काटकर कर्नल सोनाराम को बीजेपी की तरफ से टिकट दिलाया। जिसमें सोनाराम चौथी बार फिर सांसद बने।
Add Comment