वसुंधरा राजे 4 नवंबर को दाखिल करेंगी नामांकन, 3 नवंबर को झालावाड़ में होगी जनसभा
Rajasthan Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा झालरापाटन सीट के लिए से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम वंसुधरा राजे 4 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
Rajasthan Election 2023: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कल से 2 दिवसीय झालावाड़ दौरे पर रहेगी. तय कार्यक्रम के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हेलीकॉप्टर द्वारा कल 3 नवंबर दोपहर करीब 2:00 बजे झालावाड़ पहुंचेगी.
वंसुधरा राजे 4 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगी
झालरापाटन सीट के लिए से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सीएम वंसुधरा राजे 4 नवंबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. इससे पहले 3 नवंबर को प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में बाजेपी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगी.
वसुंधरा राजे अपने निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 3:00 बजे प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित भाजपा के विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन व जनसभा को संबोधित करेंगी.
2 दिवसीय झालावाड़ दौरे पर रहेंगी वंसुधरा राजे
पूर्व सीएम राजे रात्रि विश्राम झालावाड़ में ही करेगी तथा अगले दिन 4 नवंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे झालावाड़ निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. इसके बाद वसुंधरा राजे का जयपुर जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है.
इधर वसुंधरा राजे की जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर सांसद दुष्यंत सिंह सहित सभी भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं. झालावाड़ शहर के प्रवीण शर्मा क्रिकेट ग्राउंड को जनसभा स्थल के तौर पर तैयार किया गया है, जहां एक विशाल पांडाल बनकर तैयार है. सभा स्थल को भाजपा के झंडे बैनर से सजाया जा रहा है.
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय जैन ने बताया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे कल दोपहर 2:00 बजे के बीच झालावाड़ पहुंचेगी तथा 3:00 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचकर कार्यकर्ता सम्मेलन तथा जनसभा को संबोधित करेंगी. 4 नवंबर को वसुंधरा राजे दोपहर करीब 1:30 बजे मिनी सचिवालय स्थित निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगी. कार्यक्रम को लेकर समस्त तैयारी पूरी कर ली गई है.
संजय जैन ने कहा कि झालावाड़ में विकास का पर्याय वसुंधरा राजे हैं, ऐसे में जनता समझ चुकी है और आगामी विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे ही एक बार फिर से प्रदेश का प्रतिनिधित्व संभालेगी.
Add Comment