NATIONAL NEWS

वित्‍तीय साक्षरता का ज्ञान सभी का अधिकार – नाबार्ड

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर। वित्‍तीय साक्षरता सप्‍ताह के अंतर्गत नाबार्ड, राजीविका, बडौदा राजस्‍थान क्षेत्रीय ग्रामीण तथा एचडीएफपी की उपस्थिति में बेटी पढाओ राजीविका महिला सर्वांगीण विकास सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा के दौरान साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सुश्री मोनिका सारण द्वारा वार्षिक सभा के दौरान राजीविका द्वारा किये गये कार्यो को सभी के मध्‍य पहॅुचाना था. कार्यक्रम में मुख्‍य अतिथि के रुप में श्री विजय कुमार, उप महाप्रबंधक-एसबीआई तथा विशिष्‍ठ अतिथि के रुप में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री रमेश ताम्बिया द्वारा स्‍वयं सहायत समूहों की बहनों तथा प्रबंधक कार्यकारिणी का उत्‍साहवर्धन किया. कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड द्वारा राजीविका के माध्‍यम से लगाई गई उघमिता विकास कार्यक्रम (एलईडीपी) मसाला ईकाई के लिए स्‍वयं सहायता समूहों को एक्‍सपोजर विजिट के लिए नागौर भेजने पर होने वाले व्‍यय को नाबार्ड द्वारा वहन करते हुए सभी को वित्‍तीय साक्षरता के ज्ञान की आवश्‍यकता पर जोर देते हुए भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजना – जीवन ज्‍योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना तथा अटल पेंशन योजना में एसबीआई, बडौदा राजस्‍थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक तथा एचडीएफसी द्वारा किये गये काम पर चर्चा करते हुए बीआरकेजीबी के माध्‍यम से स्‍वयं सहायता समूह की सदस्‍य स्‍वर्गीय सुमित्रा देवी को जीवन बीमा योजना का चेक प्रदान किया. नाबार्ड द्वारा आयोजित साक्षरता कार्यक्रमा का मुख्‍य लक्ष्‍य है कि सभी को वित्‍तीय साक्षर बनाना तथा सरकार की योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए समाज के आखिरी व्‍यक्ति को सरकार की योजना से जोडना. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्‍वयं सहायता समूह सबसे बडी कडी के रुप में कार्य कर रहा है. इसी के साथ उन्‍हाने नाबार्ड के माध्‍यम से वित्‍तीय साक्षरता के लिए सेंटर फार फाईनेसियल लिटरेसी केन्‍द्रों के लाभ उठाते हुए सभी तक वित्‍तीय साक्षरता का ज्ञान हो पर बल दिया. कार्यक्रम के दौरान एचडीएफसी द्वारा स्‍वयं सहायता समहों को प्रदान किये गये ऋण के रुप में रु. 18 लाख का चेक बेटी पढाओं राजीविका महिला सर्वागीण विकास सहाकरी समि‍ति के महिला सदस्‍यों को प्रदान किया गया. इस अवसर पर सभी को ऋण के माध्‍यम से आत्‍मनिर्भर बनने के लिए मुख्‍य अतिथि द्वारा नाबार्ड तथा सहयोगी बैंकों को साधुवाद प्रदान करते हुए एसबीआई द्वारा स्‍वयं सहायता समूहों को प्रदान किये जा रहे प्रयासों के बारे में विस्‍तार से बताते हुए शाखाओं को स्‍वयं सहायता समूहों के ऋणों को तिव्रता से निपटान करने के निर्देश जारी किये. कार्यक्रम में राजीविका की गतिविधियों को अतिथियों के समग्र श्री रधुनाथ डूडी, जिला प्रबंधक द्वारा विस्‍तार से बताते हुए राजीविका तथा स्‍वयं सहायता समूहों के ऋणों एवं आजीविका कार्यक्रमों में नाबार्ड तथा बडौदा राजस्‍थान ग्रामीण बैंक की भूमिका तथा भारत सरकार की योजनाओं के क्रियान्‍वयन में प्राप्‍त सहयोग के लिए धन्‍यवाद ज्ञापित किया गया. वित्‍तीय साक्षरता कायर्क्रम के दौरान बीआरकेजीबी शाखा श्री डूंगरगढ की ओर से सुमित्रा पत्नी गोपालराम बाबा रामदेव समूह गांव बेनीसर को आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख रुपए का चैक नॉमिनी को सौंपा गया । इस अवसर पर 2023-24 के दौरान श्रेष्ठ रहे प्रगति महिला ग्राम संगठन दुलचासर, वीर तेजाजी समूह दुसारणा, कलस्टर ऑर्डिनेटर कांता जैसलसर,आरती बेनीसर ,सीता माणकरासर, बैंक सखी मनीषा ,एम ई डी सीआरपी सुमित्रा,ग्राम संगठन लेखापाल पुष्पा, बुककीपर ओमी देवी , श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालिका मुन्नी कंवर को सम्मानित किया गया ।
आम सभा में समिति अध्यक्ष गीता देवी, सचिव विधा ,कोषाध्यक्ष कविता ,उपाध्यक्ष करमोद कवंर सहित लगभग 500 स्वयं सहायता समूह की सदस्यो ने उपस्थित दर्ज कराई तथा साक्षरता कार्यक्रम को सफल बनाने की वचनबदता जाहिर की।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!