NATIONAL NEWS

“विद्यार्थी समर्पित दिवस” के रूप में मनाया महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय का 20वां स्थापना दिवस

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर, 7 जून। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय का 20वां स्थापना दिवस बुधवार को ‘विद्यार्थी समर्पित दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय में विद्यार्थी सहायता कोष का गठन कर कुलपति स्काॅलशिप योजना का शुभारम्भ किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा सामाजिक सरोकार के तहत ‘निराश्रित विद्यार्थियों के लिए कुलपति वित्तीय सहायता योजना’ तथा ‘असाध्य रोग से पीड़ित तथा विकलांग विद्याथिर्यो के लिए कुलपति वित्तीय सहायता योजना’ का आगाज किया गया।
कुलपति प्रो. विनोद कुमार सिंह ने स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय सिर्फ उच्च शिक्षा का केन्द्र ही नहीं, उच्च लक्ष्यों और संकल्पों को साधने की ऊर्जा भूमि एवं प्रेरणास्थली है। उन्होने कहा कि महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय अपनी इस भूमिका को सफलापूर्वक निभा रहा है।विद्यार्थी ही संस्थान की पूँजी हैं। विश्वविद्यालय शैक्षणिक कार्यो के साथ सह-शैक्षणिक गतिविधियों का निरन्तर आयोजन करवा रहा है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव, विद्यार्थी हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान करते हुए उन्हें शिक्षा से जुड़ने हेतु प्रेरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को विश्वविद्यालय परीक्षा 2023 के बी.काॅम पार्ट तृतीय का परीक्षा परिणाम जारी किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय कार्मिकों के लिए ‘लेखा सूचना पोर्टल’ तथा ‘विश्वविद्यालय वेबसाइट में शिक्षकों एवं अधिकारियों को विभाग, व्यक्तिगत सूचना अद्यतन करने की सुविधा का शुभारम्भ किया गया।
कुलसचिव अरूण प्रकाश शर्मा ने भी स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी और विश्वविद्यालय परिवार एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं शिक्षकों से आह्वान किया कि सभी निष्ठा, ईमानदारी एवं प्रमाणिकता के साथ मिलजुल कर टीम भावना से कार्य करें और विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का प्रण ले।
कार्यक्रम प्रभारी डाॅ. अभिषेक वशिष्ठ ने बताया कि कार्यक्रम में प्रबन्ध बोर्ड, संकायाध्यक्ष एवं विद्या परिषद् के सदस्यों द्वारा महाराजा गंगासिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की गई।
मुख्य समारोह में राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्री कलराज मिश्र द्वारा प्रेषित ‘स्थापना दिवस’ शुभकामना संदेश का वाचन भी किया गया। समारोह में ‘विश्वविद्यालय की स्थापना से लेकर वर्तमान तक के सफर में अर्जित उपलब्धियां, चुनौतियां एवं समाधान’ विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें प्रबन्ध बोर्ड के सदस्यों, संकायाध्यक्षों, प्राचार्य, महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय, निदेशक, आई.क्यू.ए.सी., कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष, एल्युमिनी एसोसिएशन के पदाधिकारी नेहा राजपुरोहित, सचिव एवं तेलंगाना के राजकीय इंस्टीट्यूट में हाल ही में चयनित गीतांजलि सोलंकी, एस.एस. विद्यार्थी निखिल, प्लेसमेंट के संबंध में शितांशु, पदक विजेता खिलाडी अंजली दाधीच एवं विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सुहानी दीक्षित, परमेन्द सिंह राठौड़ सहित विद्यार्थियों ने अपने-अपने विचार प्रस्तुत किये। इसमें ‘मेरा विश्वविद्यालय’ को ‘ड्रीम यूनिवर्सिटी’ में तब्दील करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए गए। समारोह में प्रबन्ध बोर्ड सदस्य प्रो. अनिल कुमार छंगाणी, प्रो. राजाराम चोयल, डाॅ. अनन्त जोशी, संकायाध्यक्ष प्रो. इन्द्रसिंह राजपुरोहित, प्रो. राजेश भाकर, प्रो. भगवाना राम बिश्नोई, प्रो. सतपाल स्वामी, प्राचार्य एम.एस. काॅलेज प्रो. इन्द्रा गोस्वामी, पूर्व प्राचार्य डाॅ. जी.पी. सिंह, डाॅ. मीरा श्रीवास्तव, प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय नोखा डाॅ. दिग्विजय सिंह, प्राचार्य एवं विद्या परिषद सदस्य प्रो. भंवर लाल बिश्नोई, डाॅ. पंकज जैन, डाॅ. रिषभ जैन, डाॅ. देवेश खण्डेलवाल, विश्वविद्यालय शिक्षक डाॅ. गौतम मेघवंशी, डाॅ. धर्मेश हरवानी, डाॅ. संतोष कंवर शेखावत, अतिरिक्त कुलसचिव डॉ.बिट्ठल बिस्सा, उप कुलसचिव डाॅ. गिरिराज हर्ष, सहायक कुलसचिव डाॅ. सुरेन्द्र गोदारा, निर्मल भार्गव सहित विश्वविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

हरि/परम

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!