बीकानेर। विद्युत उपकरणों के रख-रखाव के लिए 12अगस्त को प्रातः 06:30 से 08:30 तक विभिन्न स्थानो पर विद्युत आपुर्ति बंद रहेगी। इनमे टोल प्लाजा, एम.एन कॉलेज, गज केसरी होटल, सागर गांव, तनवरी मालावत कॉलेज का क्षेत्र शामिल है।
सांय 04:00 से 05:00 तक कर्मिसर रोड डी-1, विश्नोई मोहल्ला, जीवन नाथ बागीची, मुरलीधर व्यास सेक्टर एफ. डी. सी. भानी की बाड़ी, भूतनाथ मंदिर के पास, चुंगी चौकी, सुथारो की शमशान, कर्मिसर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर बी, सेक्टर- डी मौसम विभाग के पास, मेघवालो की शमशान, साहित्य अकादमी के पास, गजनेर रोड, मुरलीधर व्यास सेक्टर 2 व 3, आश्रम के पास, श्री राम नगर, कल्ला पेट्रोल पंप के पीछे, नाल रोड, सहारन पेट्रोल पंप, टाटा मोटर्स का क्षेत्र शामिल है।
Add Comment