NATIONAL NEWS

विधानसभा में 2 अधिकारियों के निलंबन की घोषणा:कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट; डोटासरा बोले-जुबान फिसल रही है, कहीं कुर्सी न फिसल जाए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

विधानसभा में 2 अधिकारियों के निलंबन की घोषणा:कांग्रेस विधायकों ने किया वॉकआउट; डोटासरा बोले-जुबान फिसल रही है, कहीं कुर्सी न फिसल जाए

पक्ष-विपक्ष के हंगामे से नाराज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि ये सब इस सदन में नहीं चलेगा। - Dainik Bhaskar

पक्ष-विपक्ष के हंगामे से नाराज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि ये सब इस सदन में नहीं चलेगा।

विधानसभा में आज प्रश्नकाल के दौरान पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने दो अधिकारियों को सस्पेंड करने की घोषणा की। दरअसल, बीएपी विधायक राजकुमार रोत ने एक भवन निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत की थी।

मंत्री ने बताया कि जिम्मेदार एईएस, जेईएन, सहायक लेखाधिकारी के खिलाफ 16 सीसीए के तहत कार्रवाई की गई। वहीं, स्मार्टफोन और बेरोजगारी भत्ते के सवाल पर मंत्री राज्यवर्द्धन राठौड़ ने गोलमोल जवाब दिए। राजीव गांधी युवा मित्र हटाने के मामले में कांग्रेस विधायकों ने वॉकआउट भी किया।

सदन के आज के दिन की शुरुआत हंगामेदार रही। सत्र का पहला सवाल हनुमान बेनीवाल ने पेपरलीक पर हुई कार्यवाही को लेकर पूछा। वहीं, डोटासरा बोलने लगे तो भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। उन्होंने कहा कि नाथी का बाड़ा सवाल नहीं कर सकता।

वहीं,राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार को घेरा। उन्होंने कहा- डबल इंजन सरकार की बात करने वालों का एक इंजन तो बंद है। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री बोलेंगे तो जुबान फिसल रही है, कहीं कुर्सी न फिसल जाए, इसका ध्यान रखना चाहिए। विधानसभा की कार्यवाही को कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

अपडेट्स

04:53 PM23 जनवरी 2024

बीजेपी विधायक सुभाष मील बोले-इनकी बुद्धि बंद हो गई 

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान खंडेला से बीजेपी विधायक सुभाष मील ने डोटासरा पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- अभी कहा जा रहा था कि सरकार का एक इंजन बंद हो गया। सरकार का इंजन बंद नहीं हुआ, इनकी बुद्धि बंद हो गई। पेपरलीक के खिलाफ सरकार ने आते ही एसआईटी बनाई और अब हर भर्ती परीक्षा की निगरानी सीएस-डीजीपी स्तर पर होगी।

पिछली कांग्रेस सरकार ने युवाओं के साथ धोखा किया। उन्होंने कहा- पेपरलीक दूसरे राज्य में हुआ है, यह कहकर आप ढक नहीं सकते। जो काम कांग्रेस सरकार ने अंत के दो महीने में किया, सरकार ने आते ही 15 दिन में आगामी पांच साल के फैसले कर दिए।

कांग्रेस सरकारों की परंपरा रही है कि वे कोई भी काम चुनावों को ध्यान में रखकर आखिर में करती है।

03:39 PM23 जनवरी 2024

बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल बोले- नाथी के बाड़े में बैठकर एक ही परिवार को नौकरियां देने की जांच हो 

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान खंडार (सवाई माधोपुर) से बीजेपी विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधा। जितेंद्र गोठवाल ने क​हा- नाथी के बाड़े में बैठकर एक ही परिवार को नौकरियां दीं, उसकी जांच होनी चाहिए। अशोक गहलोत ने सरकार के अंतिम छह महीनों में रोज नई घोषणाएं कीं। उनक बजट में कोई प्रावधान ही नहीं रखा था। कांग्रेस सरकार के खिलाफ जिसने आवाज उठाई, उसके खिलाफ मुकदमे किए गए। मेरे खिलाफ पुलिस में केस किया। उस वक्त् कांग्रेस राज में कई पुलिस अफसर कांग्रेस कार्यकर्ता बनकर काम कर रहे थे। उनके खिलाफ अब कार्रवाई होनी चाहिए।

03:09 PM23 जनवरी 2024

डोटासरा बोले-कहीं कुर्सी न फिसल जाए 

राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- डबल इंजन सरकार की बात करने वालों का एक इंजन तो बंद है।

  • कृषि मंत्री कह रहे हैं कि किसान कर्ज लेकर उसका मिसयूज करते हैं, क्या किसानों के लिए ऐसा कहना सही है।
  • गौ-सेवा के नाम पर बड़ी बड़ी बातें करते हैं, लेकिन कोटा में कितनी गाय मरी हैं? आप गौ-माता के नाम पर वोटों की फसल काटना चाहते हो, लेकिन गौ-माता का भला नहीं करना चाहते।
  • आपको तो केवल मोदीजी का नाम जपना है, केवल मोदी के नाम से कितने दिन वोट बटोरेंगे?
  • ओपीएस को लोकसभा तक गोलमाल रखेंगे।
  • मुख्यमंत्री बोलेंगे तो जुबानें फिसल रही हैं। जुबान फिसल रही है, कहीं कुर्सी न फिसल जाए, इसका ध्यान रखना।

02:57 PM23 जनवरी 2024

अनिता भदेल बोलीं- कांग्रेस संभल जाए, वरना मिट जाएगी

सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान कांग्रेस-बीजेपी विधायकों के बीच कई बार नोकझोंक भी हुई। बीजेपी विधायक अनिता भदेल ने बहस की शुरुआत की।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जमकर तुष्टिकरण किया। कन्हैयालाल और जयपुर में मरने वाले मुस्लिम युवक के मुआवजे में भेदभाव किया। कांग्रेस ने राम के ​अस्तित्व तक को नकारा। अब भी कांग्रेस संभल जाए, अन्यथा देश से मिट जाओगे।

उन्होंने कहा- अयोध्या तक नहीं गए। मेरे विधानसभा क्षेत्र में कल कांग्रेस के कई नेताओं ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कार्यक्रम रखा, वे मुझे बुलाने आए। मैनें उनसे पूछा कि आपके नेता तो अयोध्या ही नहीं गए, वे बोले कि हम लोगों को तो आपके ही बीच रहना हैं।

02:09 PM23 जनवरी 2024

कांग्रेस विधायक ने स्मार्टफोन पर पूछा सवाल

गहलोत सरकार ने महिलाओं को स्मार्टफोन दिए थे, लेकिन बचे लाभार्थियों को वर्तमान सरकार क्या फोन देगी या नहीं ? इसको लेकर कांग्रेस विधायक इंद्रा मीणा के सवाल पर मंत्री राठौड़ ने सीधा जवाब नहीं दिया।

01:47 PM23 जनवरी 2024

राज्यवर्द्धन राठौड़ ने दिया गोलमोल जवाब

निर्दलीय विधायक चंद्रभान आक्या के सवाल के बाद नेता प्रतिपक्ष ने पूछा था कि क्या सरकार सभी बेरोजगारों को 100 दिन की कार्ययोजना में भत्ता देगी और डेटा रखेगी? मंत्री ने कहा कि-

  • बेरोजगारी भत्ते के डेटा प्रशासनिक इकाई के हिसाब से ही रखे जाते हैं, विधानसभावार नहीं रखे जाते हैं।
  • 2007 में योजना शुरू की गई थी। इसका नाम अक्षत योजना था। 2019 में नाम बदला और पैसा बढ़ाया गया। इस योजना में वर्तमान में 1,86,656 आशार्थियों को भत्ता दिया जा रहा है।

मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आपत्ति जताई। इस दौरान स्पीकर ने दूसरा सवाल पुकार लिया।

01:26 PM23 जनवरी 2024

सदन में मंत्री ने घोषणा

  • मदन दिलावर ने कहा कि डूंगरपुर जिले की​ चिखली पंचायत समिति के भवन को बनाने का काम 15 महीने में पूरा होना था, इसे बनाने में गड़बड़ियों के लिए जिम्मेदारों पर कार्रवाई की गई है।
  • उस समय के एईएस, जेईएन, सहायक लेखाधिकारी के खिलाफ 16 सीसीए के तहत एक्शन हुआ है।
  • संबंधित फर्म मेसर्स निशी कन्सट्रक्शन सागवाड़ा (डूंगरपुर) को विकास अधिकारी ने ब्लैक लिस्टेड कर दिया। इस बिल्डिंग का काम 31 अगस्त 2024 तक पूरा कर दिया जाएगा।

12:23 PM23 जनवरी 2024

विधानसभा अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

  • प्रश्नकाल खत्म होते अफसर उठकर जाने लगे तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए अफसरों को डांट लगाई और कहा— मैं जब तक खड़ा हूं कोई उठकर नहीं जाएगा। लगता है मुख्य सचिव को कहना पड़ेगा।
  • स्पीकर ने कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल को बिना अनुमति बोलने पर डांट दिया। काफी देर तक स्पीकर धारीवाल को बैठने के लिए कहते रहे, लेकिन वे नहीं माने।

11:31 AM23 जनवरी 2024

सीकर की कोचिंग का जिक्र आते ही हंगामा

​​​​​​​डोटासरा के सवाल पूछने के बाद उसके जवाब को लेकर हंगामा हो गया। डोटासरा ने पूछा था कि पेपरलीक के 36 केस में एक मामले में चालान पेश बाकी बताया है, वह कहां का है ।

मंत्री गजेंद्र सिंह ने जवाब दिया की पेपरलीक के एक केस में चालान पेश होना बाकी है, वह एक सीकर के कोचिंग सेंटर से जुड़ा हुआ मामला है।

11:26 AM23 जनवरी 2024

खींवसर ने दिए गृह विभाग से जुड़े जवाब

हनुमान बेनीवाल ने पूछा कि क्या जिन नेताओं पर आरोप लगे क्या उनसे एसआईटी ने पूछताछ की है? तो खींवसर ने कहा कि एसआईटी चीफ सीबीआई में रह चुके हैं अगर आपको कोई जानकारी चाहिए चीफ से आपकी मुलाकात और बैठक करवा देते हैं।

11:16 AM23 जनवरी 2024

डोटासरा बोलने लगे तो हुआ हंगामा

कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा बोलने लगे तो भाजपा के विधायकों ने सीकर में कलाम कोचिंग को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया। इस बीच आप चोर हैं के नारे भी लगे।

11:06 AM23 जनवरी 2024

बेनीवाल ने पूछा सत्र का पहला सवाल

हनुमान बेनीवाल के सवाल के जवाब में मंत्री गजेंद्र सिंह ने कहा कि पेपर लीक मामले की एसओजी और SIT जांच कर रही है। अगर एजेंसियां उचित समझेंगी तो आगे सीबीआई को भी जांच दी जाएगी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!