NATIONAL NEWS

विधायक व्यास ने भल्ला फाउंडेशन के वाहनों एवं भोजन सामग्री को रुणिचा के लिए किया रवानापंद्रह सितंबर तक रहेगी निशुल्क भोजन की व्यवस्था ,विधायक ने सेवा को बताया अनुकरणीय

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद विकास में भल्ला फाउंडेशन द्वारा रामदेवरा मेले के दौरान दी जाने वाली निशुल्क भोजन सेवा सामग्री और वाहन को सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
ब्रह्म बगीचा परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि बाबा रामदेव आपसी सौहार्द और भाईचारे के प्रतीक हैं। रुणिचा में भादवा दशम के भरने वाले मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। इन श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था करना भल्ला फाउंडेशन का पुनीत कार्य है। यह दूसरों के लिए प्रेरणादाई है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को सेवा सुश्रुषा का यह भाव रखना चाहिए। विशिष्ठ अतिथि रोटरी क्लब के पूर्व गवर्नर राजेश चूरा ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा 15 सितंबर तक रामदेवरा स्थित भल्ला फाउंडेशन धर्मशाला में अनवर लंगर चलेगा। उन्होंने बताया कि सेवादारों द्वारा लंबे समय से इसकी तैयारी की जा रही थी।
इस दौरान व्यवस्थापक एडवोकेट हीरालाल हर्ष ने भल्ला फाउंडेशन की गतिविधियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकारों के विभिन्न कार्य अनवरत किए जा रहे हैं।
इस अवसर पर ट्रस्ट के अध्यक्ष तोलाराम पेड़ीवाल, लंगर प्रधान सोहनलाल सेठी, मोहनलाल राठी, रामनिवास अग्रवाल, विजय मुशर्रफ, रामदेव अग्रवाल, बृज बिहारी मित्तल, मंगल चंद रंगा, बृजगोपाल जोशी, नारायण दास रंगा, बिन्दु रंगा, मुरलीमनोहर पुरोहित, रतना महाराज, जनमेजय व्यास, एडवोकेट वीरेंद्र जोशी, गिरिराज जोशी, पूर्व पार्षद हजारी देवड़ा, रामस्वरूप राठी और योगेश व्यास मौजूद रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!