GENERAL NEWS

विशाल संध्या शिविर प्रारंभ,70 से अधिक व्यक्तियों ने लिया भाग: धर्ममय हुई छोटी काशी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर । नत्थूसर गेट के अन्दर पुना महाराज की कोटडी में आरएमसी संस्थान एवं पुष्टिकर युवको द्वारा नई पीढ़ी को संस्कारित करने एवं धर्म तथा अध्यात्म से परिचित करवाये जाने हेतु विशाल संध्या शिविर का आज भव्य शुभारम्भ हुआ ।
आज प्रारंभ हुए इस शिविर के मुख्य अतिथि समाजसेवी रतनलाल ओझा तथा वकील जुगल जी रहे। जिन्होंने गायत्री पूजन के द्वारा शिविर का शुभारंभ करवाया। शिविर में शहर के गणमान्य जनो के साथ ही बहु संख्या मे प्रौढ़, युवक एवं बालक शिविर में निरन्तर 7 दिवस तक पण्डित आचार्य सोमदत्त के आचार्यत्व व सानिध्य 70 से अधिक जनों ने संध्या उपासना सीखनी प्रारंभ की ।
उल्लेखनीय है कि यह संध्या शिविर पुना महाराज की कोटडी,नत्थूसर गेट के अन्दर आगामी 7 दिन तक सायं 8 : 00 बजे से संचलित रहेगा ।
इस अवसर पर पण्डित आचार्य सोमदत्त, प्रेम रतन छंगाणी ,मग्नेश्वर ओझा, चांद रत्न भादानी ,जितेंद्र, विजेंद्र रामेश्वर, मेनिया महाराज ,डॉ मदन मोहन पुरोहित तथा खेल प्रशिक्षक शिवजी आदि उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!